CRICKET

क्या ऐतिहासिक हार के 'सूत्रधार' थे गंभीर, BCCI ने कर ली तैयारी, मांगेगा रोडमैप, गौतम पर कसेगा शिकंजा

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक हार के बाद सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही निशाने पर नहीं हैं. कोच गौतम गंभीर भी सवालों के घेरे में हैं. ‘सुपर पावर’ लेकर आए गौतम गंभीर की बीसीसीआई ने हर बात मानी. कई बार तो गंभीर की मांग मानने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपनी पॉलिसी तक नजरअंदाज भी की. अब इतिहास की सबसे बड़ी फजीहत के बाद अब बीसीसीआई भी नींद से जाग गया है. माना जा रहा है कि गौतम गंभीर से सवाल करने की तैयारी में है. पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं. बोर्ड ने गंभीर के कोच बनने के बाद उनके पसंद का सपोर्ट स्टाफ दिया है. सपोर्ट स्टाफ में शामिल अभिषेक नायर, मोर्ने मोर्कल से लेकर रेयान टेन डोशेट पहले गौतम के साथ काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो कोच गंभीर के कहने पर ही मुंबई में रैंक टर्नर पिच बनाई गई थी. रैंक टर्नर पिच की मांग ऐसी थी, जो बोर्ड की पॉलिसी के विपरीत थी. भारत ने इसी साल इंग्लैंड को स्पोर्टिंग पिच पर हराया था. ऐसे में स्पिन की मदद वाली पिच की मांग समझ से परे है. न्यूजीलैंड ने सोते हुए ‘शैतान’ को जगा दिया है, यह ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगा! भारत की हार से डरा कंगारू पेसर टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई इस बारे में गौतम गंभीर से सवाल पूछ सकता है. उनसे आगे का विजन पूछा जा सकता है कि वे टीम के लिए क्या योजना बना रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत को जब बेंगलुरू की स्विंग की मददगार पिच पर हार का सामना करना पड़ा तो उसके बाद स्पिन ट्रैक की मांग की गई थी. सेलेक्शन कमेटी की बैठक में शामिल थे गंभीर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘बीसीसीआई ने गंभीर की हर मांग मानी है. बोर्ड की पॉलिसी है कि एनसीए प्रोग्राम से आगे बढ़ने वाले कोच को प्रमोट किया जाएगा. लेकिन गंभीर के कहने पर इसे नजरअंदाज किया गया ताकि उन्हें मनपसंद कोचिंग स्टाफ मिले. उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम चुनने के लिए सेलेक्शन कमेटी में शामिल होने का मौका दिया गया. बोर्ड अपने फैसलों की समीक्षा भी कर सकता और गंभीर से रोडमैप मांग सकता है.’ Tags: BCCI Cricket , Gautam gambhir , India vs Australia , India vs new zealand , Team india दाल-चावल में लग गए हैं घुन तो ना हों परेशान, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल जाएगा राशन में कीड़े लगने से छुटकारा मछली पालन के हैं शौकीन, तो कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाल, लाइफ जैकेट और पंप पर मिलेगी सब्सिडी Chhath Puja: पटना के घाटों पर चढ़ा साज-सज्जा और श्रृंगार का उत्सव रंग, रात में देखें कैसा लग रहे हैं छठ घाट इन बीमारियों के लिए काल हैं ये दाने! माइग्रेन में भृंगराज रस के साथ करें इस्तेमाल, दादी-नानी भी करती थीं यही उपाय प्रियंका चोपड़ा ने किया रिजेक्ट, फिल्म बनी ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी DISASTER, तबाह हुआ डायरेक्टर का करियर रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.