तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पु्ष्पा 2 द रूल’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर चुकी है और अपने तीसरे हफ्ते में भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है। मूवी ने वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ से ज्यादा और 2000 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है। इसी बीच एक्टर विवादों में भी काफी छाए हुए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले हैदराबाद में इसकी स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें भगदड़ मची और एक महिला की जान चली गई। इसके बाद इस मामले ने राजनीतिक मोड़ ले लिया। अब ये मामला शांत होता उससे पहले एक्टर पर एक और आरोप लग गया। इस बार मामला फिल्म के एक सीन को लेकर है। दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि भगदड़ वाले केस के बीच अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायतकर्ता कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस लीडर तीनमार मल्लाना हैं। उन्होंने फिल्म के एक सीन को लेकर अल्लू अर्जुन पर पुलिस का अपमान करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अगर ‘पुष्पा 2’ को लेकर खड़े हुए नए विवाद को लेकर बात की जाए तो ये फिल्म के उस सीन को लेकर है, जिसमें अल्लू अर्जुन को फहाद फासिल से माफी मांगने के लिए कहा जाता है और वो पार्टी में माफी मांगते हैं लेकिन, वो इस बात को पचा नहीं पाते हैं और फिर वापस पार्टी में जाते हैं। फिर फहाद फासिल यानी कि भंवर सिंह शेखावत की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारते हैं, जिसके बाद वो पूल में गिर जाते हैं। इसमें ‘पुष्पा राज’ स्वीमिंग पूल में टॉयलेट करता दिखता है और उसी पूल में पुलिस अफसर भंवर होता है। अब इसी सीन को लेकर कांग्रेस MLC ने बवाल खड़ा कर दिया है। कांग्रेस लीडर तीनमार मल्लाना ने ‘पुष्पा 2’ के इस सीन को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने इसे अपमानजनक बताया और अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाया कि ये कानून प्रवर्तन अधिकारियों का बड़ा अपमान है। इसके लिए उन्होंने एक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन भगदड़ मामले को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। जहां, ‘पु्ष्पा 2’ के रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग हैदराबाद के थिएटर में हुई। इसमें भारी संख्या में लोग पहुंचे थे और एक्टर भी गए थे। इस बीच भगदड़ मच गई थी और एक महिला की जान चली गई थी, जिसका आरोप एक्टर पर मड़ा गया। यहां तक कि तेलंगाना सीएम रेवंत ने भी इसके लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया। इसकी वजह से उन्हें एक रात के लिए जेल भी जाना पड़ा। इस घटना ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। इसी बीच मेकर्स ने भी महिला के परिवार वालों को 50 लाख की राशि दी है। ‘पुष्पा 2’ की स्क्रिनिंग में थिएटर में हुई भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने बच्चों की सेफ्टी के लिए बड़ा कदम उठाया है। एक्टर ने ये कदम घर पर हुई तोड़फोड़ के बाद उठाया है। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Vanvaas Movie Review: नाना पाटेकर के फैन हैं तो चले जाइए वनवास
- By Sarkai Info
- December 20, 2024
Latest From This Week
नाक की सर्जरी हुई खराब तो घर लौटने वाली थीं प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर ने किया खुलासा, बताया 20 साल पुराना किस्सा
ENTERTAINMENT
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.