ENTERTAINMENT

Bigg Boss 18: ‘वो सेट पर आते ही…’, वायरल हुआ ईशा सिंह के मेकअप आर्टिस्ट का वीडियो, ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट को लेकर बताई ये बात

Bigg Boss 18 Eisha Singh: ‘बिग बॉस 18’ को शुरू हुए दो महीने पूरे हो गए हैं और अब यह शो धीरे-धीरे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स का गेम और भी मजबूत होते जा रहा है और दर्शकों को ये देखकर काफी मजा आ रहा है। हाल ही में इसका वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, जिसमें फराह खान होस्ट के तौर पर दिखाई दीं। उन्होंने शो में आते ही कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाई, जिसमें ईशा सिंह का नाम भी शामिल था। फराह खान ने कहा कि ईशा पूरे दिन घर में सिर्फ करणवीर मेहरा का नाम लेती रहती हैं और उनका पूरा गेम उनकी के इर्द-गिर्द रहता है। ऐसे में अगर वह उन्हें इतना ही नपसंद करती हैं, तो उनसे दूरी क्यों नहीं बना लेती। अब इसी बीच एक्ट्रेस के मेकअप आर्टिस्ट का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह ईशा के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। TV Adda: 10वीं पास चाय वाले ने KBC 16 में इस सवाल का जवाब देकर जीते 25 लाख, कभी अकाउंट में थे 300-400 रुपये, अमिताभ बच्चन ने भी की तारीफ दरअसल, ‘बिग बॉस 18’ में ईशा सिंह का गेम देखने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों को कहना है कि वह अपने गेम के लिए विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके मेकअप आर्टिस्ट का कहना है कि एक्ट्रेस का नेचर बहुत ही प्यारा है। मेकअप आर्टिस्ट मुकेश पांडे वीडियो में कह रहे हैं कि मैं पिछले कुछ 6-7 साल से ईशा सिंह का पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हूं। पता नहीं, क्यों मैं आजकल जैसे ही ऑनलाइन आ रहा हूं, ईशा के बारे में जो पढ़ रहा हूं, देख रहा हूं, मुझे नहीं लगता कि वो कहीं से भी सही है। जितना मैंने 6 से 7 साल में उनको जाना है, उनका नेचर बहुत ही प्यारा है। वो सेट पर आते ही मेकअप के लिए बैठ जाती हैं, कोई टाइम पास नहीं कुछ नहीं। इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि पूरा 12 घंटे शूट करती हैं, किसी से कोई लेना-देना नहीं है। अपने काम से काम रखती हैं और किसी के भी सपोर्ट के लिए खड़ी हो जाती हैं। फिर चाहें वह स्पॉट बॉय ही क्यों न हो। इसके साथ ही उन्होंने मेरी भी फाइनेंशियल तौर पर मदद की। The Great Indian Kapil Show: रेखा ने उतारी अमिताभ बच्चन की नकल, बिग बी बने कृष्णा अभिषेक संग लगाए ठुमके, बोलीं- ‘मुझसे पूछिए ना…’ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.