ENTERTAINMENT

TV Adda: मुनव्वर फारूकी के बेटे को हुई थी गंभीर बीमारी, इलाज के लिए चाहिए थे 75000 रुपये, बोले- उस समय मेरे पास…

Munawar Faruqui On His Son: ‘लॉक अप सीजन 1’, ‘बिग बॉस 17’ जैसे शो के विनर रहे फेमस कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने ही रहते हैं। कभी वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ जाते हैं। इस समय वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के बारे में बात की है। मुनव्वर ने वहां ये खुलासा किया कि उनका बेटा मिखाइल जब डेढ़ साल का था, तो उसे कावासाकी नाम की एक बीमारी हो गई थी। ऐसे में उसका इलाज करवाना बहुत जरूरी था और उनके पास सिर्फ 700 रुपये थे और तीन इंजेक्शन खरीदने के लिए उनको 75 हजार रुपये की जरूरत थी और ये पैसे इकट्ठे करने के लिए वह मुंबई सेंट्रल गए थे। The Great Indian Kapil Show: रेखा ने उतारी अमिताभ बच्चन की नकल, बिग बी बने कृष्णा अभिषेक संग लगाए ठुमके, बोलीं- ‘मुझसे पूछिए ना…’ कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। उन्होंने ‘बिग बॉस 17’ में भी अपनी जिंदगी की कई मुश्किलों के बारे में बात की थी और अब जैनिस सेक्वेरा के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर अपनी लाइफ के मुश्किल समय को याद किया है। मुनव्वर ने बात करते हुए शेयर किया कि जब उन्हें अपने बेटे की बीमारी कावासाकी के बारे में पता चला, तो उसकी नसें सूज गई थीं, जिससे हार्ट से जुड़ी दिक्कतों का खतरा बढ़ गया था। वो स्थिति मुझे डराती है। मेरा बेटा उस समय सिर्फ डेढ़ साल का था। वह बीमार पड़ गया और 2-3 दिनों तक उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। फिर उसे हॉस्पिटल ले जाने के बाद पता चला कि उसको कावासाकी बीमारी है। उसके लिए हमें तीन इंजेक्शन की जरूरत थी और एक इंजेक्शन कीमत लगभग 25,000 रुपये थी यानी मुझे 75,000 रुपये की जरूरत थी, लेकिन मेरे पास उस समय सिर्फ 700 से 800 रुपये थे। इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि मैं पूरी तरह से शॉक्ड था और यह मेरे लिए सच में बहुत कठिन पल था। कोई दूसरा ऑप्शन न होने की वजह से मुनव्वर को अपने बेटे के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए दूसरों की हेल्प पर निर्भर रहना पड़ा। इसके आगे कॉमेडियन ने शेयर किया कि मुझे अपना अभिमान त्यागना पड़ा और मदद मांगनी पड़ी, जो मेरे लिए वास्तव में कठिन था। मैं मुंबई सेंट्रल गया, पैसे लिए और तीन घंटे के अंदर वापस आ गया। मुझे राहत मिली, लेकिन मैं मुस्कुरा नहीं सका क्योंकि यह मेरे पैसे नहीं थे। उस दिन के बाद मैंने तय कर लिया कि मैं फिर कभी आर्थिक रूप से कमजोर नहीं रहूंगा। बता दें कि मुनव्वर ने हाल ही में मेहजबीन कोटवाला से दूसरी शादी की है। Year Ender 2024: आरती सिंह से लेकर सुरभि ज्योति तक, साल 2024 में इन टीवी स्टार्स ने थामा अपने जीवन साथी का हाथ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.