Diljit Dosanjh Bengaluru Concert: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने इंडिया में चल रहे दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभी तक कई शहरों में उनके कॉन्सर्ट हो चुके हैं और कुछ में होने बाकी हैं। सोशल मीडिया पर भी सिंगर के कॉन्सर्ट के कई वीडियो और फोटोज आए दिन देखने को मिलते हैं और साथ ही इससे जुड़ी अलग-अलग खबरें भी सामने आती हैं। हाल ही में दिलजीत का दिल-लुमिनाटी टूर बेंगलुरु में हुआ था। उनके इस कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई थीं। वहीं, इनके अलावा अब कॉन्सर्ट में आई बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर तनिशा सभरवाल ने इससे जुड़ा अपना एक बुरा एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला ने उन्हें कन्नड़ में बात करने को कहा और उनके साथ बदसलूकी की। ऐसे में अब ये भाषा को लेकर विवाद छिड़ गया है। दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण ने चुपके से ली एंट्री, मां बनने के बाद पहली बार दी पब्लिक अपीयरेंस महिला ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक यहां रहने के बाद यह कहूंगी, लेकिन इस भाषा के मुद्दे के कारण बेंगलुरु जल्द ही बर्बाद हो जाएगा। इसके आगे उन्होंने लिखा कि यह तब शुरू हुआ, जान एक महिला ने गलती से उन्हें धक्का दे दिया। यह किसी भी भीड़ भरे कॉन्सर्ट में होना आम बात है, लेकिन जब मैंने शिष्टता से उसे पीछे हटने को कहा, तो उसने मुझे कन्नड़ भाषा में बोलने के लिए कहा और बहुत अपमानजनक शब्द भी कहें। इसके आगे उन्होंने बताया कि जब उनका एक फ्रेंड उन्हें सपोर्ट करने आया, तो महिला ने जातिवादी बातें कहने लगी। इसके बाद हमने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। सिर्फ इतना ही नहीं, उसने मेरे दोस्त का हाथ पकड़ा और मरोड़ दिया, जो की वीडियो में दिखाई दे रहा था। फिर वो महिला पुलिस लेकर आ गई और मेरे दोस्त पर छेड़ने का आरोप लगाया। हालांकि, उनके पास वीडियो था, तो पुलिस ने कुछ नहीं किया। उनके इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपना रिएक्शन दिया। एक शख्स ने लिखा कि विडंबना यह है कि उनका यह सारा नाटक एक ऐसे शो में हुआ, जो कन्नड़ में नहीं था। दूसरे ने लिखा कि शॉकिंग है कि दिलजीत कन्नड़ में नहीं गाते, पंजाबी में गाते हैं, जो हिंदी के करीब है। लगभग हर नार्थ इंडियन थोड़ी-बहुत पंजाबी समझ लेता है, तो वह संगीत समारोह में क्या कर रही हैं, जबकि वह अपनी भाषा के प्रति इतनी अधिक संवेदनशील हैं। Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: ‘रूह बाबा’ बनकर इस दिन ओटीटी पर आएंगे कार्तिक आर्यन, जानें किस प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘भूल भुलैया 3’ None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Vanvaas Movie Review: नाना पाटेकर के फैन हैं तो चले जाइए वनवास
- By Sarkai Info
- December 20, 2024
Latest From This Week
नाक की सर्जरी हुई खराब तो घर लौटने वाली थीं प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर ने किया खुलासा, बताया 20 साल पुराना किस्सा
ENTERTAINMENT
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.