भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। वो अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर अपनी बातों को खुलकर सोशल मीडिया पर रखते हैं और विवादों में आने में देरी नहीं लगाते हैं। आए दिन उनकी किसी ना किसी वजह से चर्चा रहती ही है। ऐसे में अब एक्टर अपनी लेटेस्ट फोटोज को लेकर हेडलाइन्स में हैं। अभिनेता भले ही आज करोड़ों के मालिक हैं और लेंड रोवर डिफेंडर जैसी लग्जरी गाड़ी से चलते हैं लेकिन, वो रियल लाइफ में एकदम सरल और सहज लाइफ जीते हैं। इसका प्रमाण उनकी हालिया फोटोज हैं। दरअसल, खेसारी लाल ने घर से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि इंस्टाग्राम पर आते ही वायरल हो गई हैं। फैंस को लगता होगा कि स्टार्स इतने अमीर हैं तो उनका खाना अलग होता होगा। खाने की थाली पानी पीने का गिलास और सोने का बिस्तर तक आम लोगों के जैसा नहीं होता होगा। लेकिन, खेसारी के साथ ऐसा कुछ भी नहीं हैं। ट्रेंडिंग स्टार आज भी अपने गरीबी के दिनों को याद करते हैं तो रो पड़ते हैं। इसलिए ही तो आज भले ही करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन एकदम सरल और सहज लाइफ जीते हैं। लेटेस्ट तस्वीर से साफ है कि वो लग्जरी लाइफ में विश्वास नहीं रखते होंगे। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में खेसारी लाल को देखा जा सकता है कि वो प्लेट में आलू की सूखी सब्जी के साथ प्लेन रोटी, अचार और हरी मिर्च खाते नजर आ रहे हैं। इसमें एक्टर का एकदम सरल अंदाज देखा जा सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। इन तस्वीरों को साझा करने के साथ ही भोजपुरी एक्टर ने लिखा, ‘‘रोटी भुजिया’ एहिमे समाइल बा अपन दुनिया!’ उनकी इस फोटो पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं और उनके देसी स्टाइल को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस अपने चहेते स्टार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव आज भले ही एक स्टार के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन, एक समय था जब उन्होंने बेहद गरीबी के दिन देखे। चाचा-ताऊ के मिलाकर वो सात भाई हैं, जिनकी परवरिश उनके पिता ने चने बेचकर अकेले ही की है। खेसारी लाल ने बाद में आर्मी ज्वॉइन कर ली थी लेकिन गायिकी में उनका मन लगता था तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी और दिल्ली में लिट्टी चोखा का ठेला लगाना शुरू कर दिया था। एक्टर के स्ट्रगल में उनकी पत्नी चंदा देवी ने पूरा साथ दिया था। यहीं से उन्होंने अपने टैलेंट संवारना शुरू किया और कैसेट बनाई। हालांकि पहली बार में वो असफल हुए लेकिन फिर जैसे तैसे एक और एलबम बनाया, जिसके बाद से वो हिट हो गए और आज उनकी लाइफ चमक गई। A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav) कभी लिट्टी चोखा बेचने वाले खेसारी लाल आज करोड़ों के मालिक हैं। कई यूट्यूब चैनल्स ने खेसारी के परिवार वालों से बात की है तो उन लोगों की मानें तो खेसारी के पास पटना से लेकर मुंबई तक अन्य शहरों में कई फ्लैट्स हैं। उनके घरों की कीमत करोड़ों में है। आज तक की खबर की मानें तो पटना और मुंबई के फ्लैट की कीमत को लेकर कहा जाता है कि ये 1.5 करोड़ का है। वहीं, खेसारी के पास छपरा में पुश्तैनी जमीन भी है, जिसकी कीतम लाखों में हैं। इसके अलावा, खेसारी के पास आज की लग्जरी गाड़ियां हैं, जिससे वो ट्रेवल करते हैं। इसमें टोयोटा और Land Rover Defender SUV जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 93.55 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने के बाद 2.30 करोड़ रुपये हो जाती है। इतना ही नहीं, खेसारी लाल कमाई और नेटवर्थ के मामले में इंडस्ट्री के बड़े धुरंधरों को भी टक्कर देते हैं। आज तक ने रिपोर्ट्स के हवाले से उनकी नेटवर्थ को लेकर लिखा कि ये 18-20 करोड़ है। वो एक फिल्म के लिए 50-60 लाख रुपए चार्ज करते हैं और स्टेज शोज के लिए 10-15 लाख लेते हैं। खेसारी लाल की लाइफ के बारे में ये खबर तो आपने पढ़ ली। इसके साथ ही आप उनके बारे में एक और खबर पढ़ सकते हैं कि एक्टर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। काजल राघवानी संग उनका जमकर विवाद हुआ था। ऐसे में एक बार उन्होंने अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी थी। None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
-
- December 20, 2024
Featured News
Vanvaas Movie Review: नाना पाटेकर के फैन हैं तो चले जाइए वनवास
- By Sarkai Info
- December 20, 2024
Latest From This Week
नाक की सर्जरी हुई खराब तो घर लौटने वाली थीं प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर ने किया खुलासा, बताया 20 साल पुराना किस्सा
ENTERTAINMENT
- by Sarkai Info
- December 20, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.