HI

WhatsApp में जल्द होगा बदलाव, नए रंग रूप में दिखाई देंगे आइकन्स

By: Ajay Verma Published: Nov 14, 2024, 09:30 AM IST WhatsApp अपने इंटरफेस को बेहतर बनाने के लिए पिछले काफी समय से काम कर रहा है। हाल ही में मैसेजिंग ऐप ने थीम फीचर पर काम करना शुरू किया है। यह फीचर लाइट मोड के लिए एक स्लीक ब्लैक थीम पेश करेगा, जो हरे रंग की जगह लेगा। इससे ऐप का इंटरफेस बहुत आधुनिक दिखने लगेगा। अब खबर है कि कंपनी कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप चैट्स के लिए नए आइकन लाने की योजना बना रही है। इससे इंटरफेस एडवांस नजर आएगा। WhatsApp फीचर्स पर नजर रखने वाली वाली वेबसाइट wabetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि गूगल प्ले-स्टोर पर Android 2.24.24.12 अपडेट मौजूद है, जिससे कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप चैट्स के नए आइकन का पता चला है। इसका सपोर्ट आने वाले दिनों में स्टेबल यूजर्स को मिलने लगेगा। फिलहाल, इसकी टेस्टिंग की जा रही है। 📝 WhatsApp beta for Android 2.24.24.12: what’s new? WhatsApp is working on a feature to introduce new themed icons for contacts and group chats, and it will be available in a future update! pic.twitter.com/ifeVDQb7r0 — WABetaInfo (@WABetaInfo) November 14, 2024 वर्तमान में व्हाट्सएप ने कॉन्टैक्ट, ग्रुप चैट्स और कम्युनिटी के आइकन को नेचुरल ग्रे कलर दिया है, जिससे आइकन्स को यूनिफॉर्म और सिंपल लुक मिला है। हालांकि, स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ग्रुप और कम्युनिटी को अलग-अलग वाइब्रेंट कलर दिए गए हैं। इससे यूजर्स के लिए ग्रुप और कॉन्टैक्ट्स को पहचानना बहुत आसान हो जाएगा। इसका डिजाइन एंड्रॉइड स्टॉक ऐप में मौजूद कलर आइकन से मिलता है, जहां हर एक कॉन्टैक्ट आइकन अलग रंग के साथ मौजूद है। जैसा कि हमने आपको खबर में ऊपर बताया कि नए कलर आइकन की टेस्टिंग चल रही है। यह बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में इस सुविधा को स्टेबल एंड्रॉइड (Android) और आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। Author Name | Ajay Verma None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.