By: Ajay Verma Published: Nov 13, 2024, 11:55 AM IST Samsung Galaxy S25 Series पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस लाइनअप से जुड़ी तमाम लीक्स और रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। अब इस अपकमिंग सीरीज की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। हालांकि, स्मार्टफोन जाइंट सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस 25 सीरीज की लॉन्चिंग, फीचर्स या फिर कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक Vietnamese रिटेलर का सर्वे सामने आया है। इससे पता चला है कि Samsung Galaxy S25 सीरीज में आने वाले डिवाइस Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra की प्री-बुकिंग 5 जनवरी 2025 से शुरू होगी। उम्मीद है कि इस लाइनअप को 10 जनवरी से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि अब तक जितनी भी S-सीरीज आई हैं, उन्हें जनवरी के मध्य में लॉन्च किया गया है, लेकिन साल 2025 में पहली बार होगा, जब नई S-सीरीज को जल्दी ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। हालिया लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra में क्रमश: 6.3 इंच, 6.8 इंच और 6.9 इंच का एलटीपीओ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स होगी। इसको S-Pen का सपोर्ट भी मिलेगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy S25 सीरीज में Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटो क्लिक करने के लिए अल्ट्रा में 200MP और प्लस व बेस वेरिएंट में 50MP का कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दी जाने की संभावना है। सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी एस 25 और एस 25 प्लस में 4900mAh की बैटरी दी जा सकती है। अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। दोनों को फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, तीनों फोन्स में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी दिया जाएगा। स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी एस 25 सीरीज की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 75000 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं, लाइनअप के सभी मॉडल कई कलर ऑप्शन में अवेलेबल होंगे। Author Name | Ajay Verma None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Free Fire Max में Thunder Electrified और Deity Warcry स्किन फ्री, ऐसे पाएं
- By Sarkai Info
- November 14, 2024
Spotlight
Today’s Hot
-
- November 13, 2024
-
- November 13, 2024
-
- November 13, 2024
Google सर्च में नहीं दिखेगी आपकी Instagram फोटो, बंद कर दें बस यह सेटिंग
- By Sarkai Info
- November 13, 2024
Google Chrome में आए चार नए फीचर्स, iOS यूजर्स के आएंगे बहुत काम
- By Sarkai Info
- November 13, 2024
Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम
- By Sarkai Info
- November 13, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.