HI

WhatsApp Wedding Card Scam: सिर्फ 1 क्लिक में आपका फोन हो जाएगा हैक, रहें सावधान

By: Manisha Published: Nov 13, 2024, 07:14 PM IST WhatsApp Wedding Card Scam: शादी का सीजन शुरू हो चुका है। इस सीजन के साथ मार्केट में एक नए स्कैम की एंट्री हो गई है। इस स्कैम में स्कैमर्स एक शादी का डिजिटल कार्ड आपको व्हाट्सऐप करते हैं। इस कार्ड को जैसे ही आप ओपन करेंगे, वैसे ही आपके स्मार्टफोन का पूरा कंट्रोल स्कैमर्स के हाथ में चले जाता है। इससे न केवल वे आपके निजी डेटा को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे बल्कि वे आपका बैंक अकाउंट भी पूरी तरह से खाली कर सकते हैं। ऐसे में इस तरह के फेक WhatsApp Wedding Card से सावधान होने का समय आ चुका है। यहां जानें सभी डिटेल्स। Moneycontrol की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस द्वारा इस नए WhatsApp Wedding Card स्कैम की जानकारी दी गई है। इस स्कैम के तहत आपको अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर एक शादी का कार्ड प्राप्त होता है। जैसे ही आप इस कार्ड को डाउनलोड करते हैं, वैसे ही गुपचुप तरीके से मैलवेयर आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो होता है। इसके बाद से ही स्कैमर्स चुपके से आपके स्मार्टफोन की सभी एक्टिविटी पर नजर रखना शुरू कर देते हैं। इस तरह से न केवल वे आपका निजी डेटा चुरा सकते हैं बल्कि आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। साइबर पुलिस ने चेतावनी जारी कि है कि यदि आपको अज्ञात नंबर से कोई वेडिंग कार्ड व्हाट्सऐप पर आता है, तो उस लिंक पर बिल्कुल क्लिक न करें। सबसे पहले मैसेज भेजने वाले पहचान सुनिश्चित करें, उसके बाद ही कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड करें। सबसे पहले स्कैमर्स आपको अज्ञात नंबर से व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजेंगे। इस मैसेज में एक वेडिंग कार्ड अटैच होगा। यह वेडिंग कार्ड ‘Harmful APK file’ से लैस होता है। जैसे ही आप अटैच वेडिंग कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करते हैं, वैसे ही एक मेलवैयर से लैस ऐप चुपके से आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है। यह ऐप आपके फोन का डेटा चुराती है, जिसके जरिए स्कैमर्स आप पर नजर रख सकता है। Author Name | Manisha None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.