HI

Free Fire Max में SMG यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेंगे ज्यादा किल

By: Ajay Verma Published: Nov 13, 2024, 01:00 PM IST Free Fire Max में सर्वाइव करने के लिए अलग-अलग प्रकार के वेपन मिलते हैं। इनमें शॉटगन और Sniper जैसी गन शामिल हैं। इन ही में से एक SMG यानी सब-मशीन गन भी है। इसका फायर रेट बहुत अच्छा है। इससे ज्यादा किल आसानी से निकाले जा सकते हैं, लेकिन इस गन को कंट्रोल करना बहुत मुश्किल है। नए खिलाड़ियों के लिए तो बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसलिए हम नए गेमर्स के साथ कुछ काम के टिप्स साझा करने जा रहे हैं, जिससे वे SMG को प्रो प्लेयर की तरह यूज कर पाएंगे। फ्री फायर मैक्स में 30 से ज्यादा कैरेक्टर मिलते हैं, जो अलग-अलग पावर के साथ आते हैं। इनमें से एक Hayato Bushido है। इसकी खासियत है कि यह आर्मर को 10 प्रतिशत ज्यादा भेदता है। इससे विरोधी की 10 प्रतिशत हेल्थ कम होती है। एसएमजी गन के साथ इस कैरेक्टर का जरूर उपयोग करें। इससे आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। गरेना फ्री फायर मैक्स में गन चलाने के लिए ट्रेनिंग मोड मिलता है। इससे एक्यूरेसी में सुधार होता है, जिससे सटीक निशाना लगाने में आसानी होती है। आप भी SMG गन के साथ ट्रेनिंग मोड में जाकर अभ्यास करें, जिससे आपको समझ में आ जाएगा कि गन को कैसे ऑपरेट करना है। गेम में एचयूडी कंट्रोल और सेंसिटिविटी सेटिंग मौजूद है, जिसे आप अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकते हैं। इससे आपको गेम में पूरा कंट्रोल मिलेगा और आप विरोधियों को आसानी से नॉक आउट कर पाएंगे। नीचे कुछ जनरल सेटिंग बताई गई हैं, जो आपके काम आएंगी। Author Name | Ajay Verma None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.