HI

Google Chrome में आए चार नए फीचर्स, iOS यूजर्स के आएंगे बहुत काम

By: Mona Dixit Published: Nov 13, 2024, 04:51 PM IST Google Chrome को आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए और भी उपयोगी बनाने के लिए कई अपडेट लाता रहता है। Google Chrome के लिए चार नए फीचर्स आए हैं। इन फीचर्स को खासतौर पर iOS यूजर्स के लिए लाया गया है। इसमें Google lens में अपडेट भी शामिल है। गूगल लेंस में एक नया ऑप्शन ऐड किया गया है। Shopping Insights की मदद से यूजर्स अब स्मार्ट शॉपिंग कर पाएंगे। डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। देखने में दिक्कत आने वाले लोगों के लिए Add to Serach सुविधा अब यूजर्स को अधिक रिजल्ट के लिए टेक्स्ट और फोटोज को कम्बाइन करने देती है। आप कलर के आधार पर भी सर्च कर सकते हैं, जिससे प्रोसेस बहुत आसान हो जाती है और आपको जो चाहिए उसे ढूंढ पाओगे। अगर आप अपने iPhone पर “स्टोरेज लगभग फुल” नोटिफिकेशन देखकर थक गए हैं, तो यह फीचर आपके लिए बिल्कुल सही है। अब आप वेब कंटेंट को सीधे Drive और Photos में सेव करके जल्दी से स्पेस खाली कर सकते हैं। अपने Drive में फोटो सेव करने के लिए फाइल सेव करते समय Google Drive सिलेक्ट करें। वहीं, Chrome से Photos में इमेज सेव करने के लिए इमेज पर लंबे समय तक प्रेस करें और मेनू से “Google Photos में सेव करें” ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें। जब आप किसी प्रोडक्ट को सर्च करते हैं और Google Chrome आपके द्वारा ब्राउज किए जा रहे प्रोडक्ट के लिए शॉपिंग इनसाइट्स का पता लगाता है। इससे आपको अपने एड्रेस बार में “Good Deal Now” पॉप-अप दिखाई देगा। यह हिस्ट्री, प्राइज ट्रैकिंग और ऑप्शनल खरीद ऑप्शन जैसी डिटेल देगा। अभी के लिए, यह सुविधा केवल अमेरिकी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन कंपनी आने वाले महीनों में इसे अन्य क्षेत्रों में भी रोल आउट करेगा। यदि आप किसी वेबसाइट को ब्राउज करते समय किसी स्पेसिफिक लोकेशन का पता देखते हैं, तो अंडरलाइन किए गए पते पर टैप करें और स्थान का एक छोटा-नक्शा क्रोम में दिखाई देगा। इस सुविधा की अभी टेस्टिंग चल रही है। अगले कुछ महीनों में यह धीरे-धीरे दुनिया भर में रोल आउट कर दिया जाएगा। Author Name | Mona Dixit None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.