HI

'गरीब हो? शर्म नहीं आती'- Rupali Ganguly की इस एक हरकत पर भड़कीं पायल रोहतगी, सुनाई खरीखोटी

टीवी की अनुपमा (Anupama) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लगातार विवादों में बनी हुई हैं. हाल ही में रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे. सोशल मीडिया पर नाम बदनाम होते ही रुपाली गांगुली ने अपनी सौलेती बेटी ईशा वर्मा (Esha Varma) को 50 लाख रुपए का मानहानि का नोटिस भेज दिया था. ऐसा होते ही ईशा वर्मा ने डर के मारे अपनी सारी पोस्ट सोशल मीडिया से डिलीट कर दी थीं. इसी बीच टीवी अदाकारा पायल रोहतगी टीवी की अनुपमा की ये हरकत पसंद नहीं आई है. यही वजह है जो पायल रोहतगी ने रुपाली गांगुली की अच्छे से क्लास लगा दी है. पायल रोहतगी ने दावा किया है कि फेम की चकाचौंध में रुपाली गांगुली अंधी हो गई हैं. पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर रुपाली गांगुली से डायरेक्ट सवाल कर डाला है. Also Read - Rajan Shahi ने Rupali Ganguly और ईशा वर्मा के विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बड़ी बात अपनी पोस्ट में पायल रोहतगी ने लिखा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि रुपाली गांगुली आपका सच क्या है. जब आप उस आदमी से मिलीं तो वो उस समय पहले से ही शादीशुदा था. लोग इसे कर्मा कहते हैं. लोग आपके साथ वहीं करते हैं जो आप किसी और के साथ कर चुके होते हैं. पिछली पत्नी की बेटी तो अपनी कहानी सबको बताएगी ही ना... बाकी आप कोर्ट में खड़े होकर एक बार ये जरूर सोचना कि आपने किस मुंह के साथ अपनी सौतेली बेटी से इतनी बड़ी मानहानि की रकम मांगी है.' Also Read - Anupama Spoiler: डांस कंपटीशन जीतकर अनुपमा की पाई-पाई चुकाएगी आध्या, प्रेम का जल्द खुलेगा राज? आगे पायल रोहतगी ने रुपाली गांगुली से पूछा, 'क्या आपके पास कैसे नहीं हैं. आप गरीब हो चुकी हैं. एक टीवीशो में काम करके भी आपको नहीं समझ आया कि 50 लाख रुपए की कीमत क्या होती है. लोग भी पायल रोहतगी को सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि ईशा वर्मा केवल 26 साल की हैं. इतनी कम उम्र में 50 करोड़ जमा कर पाने हर किसी के बस की बात नहीं है. यही वजह है जो लोग अब रुपाली गांगुली को खरीखोटी सुना रहे हैं.' टीवी जगत और बॉलीवुड न्यूज के पल-पल के अपडेट के लिए बॉलीवुडलाइफ के साथ बने रहे. Also Read - Rupali Ganguly के मानहानि का मुकदमा ठोकते ही बौखलाई सौतेली बेटी, डर के मारे किया ये काम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.