HINDI

बांग्‍लादेश: मौत से जूझ रहे वकील का हेल्‍थ अपडेट, चिन्‍मय प्रभु के केस लड़ने की दी कट्टरपंथियों ने 'सजा'

Chinmay Das Advocate: बांग्‍लादेश में हिंदुओं पर मनमाने केस लगाने के बाद अब उनका बचाव कर रहे वकीलों को खत्‍म करने की साजिश रची जा रही है. देशद्रोह के आरोप में बांग्‍लादेश जेल में बंद हिंदू संन्‍यासी चिन्‍मय प्रभु का केस लड़ रहे अधिवक्ता रामेन रॉय पर कट्टरपंथियों ने इतनी बुरी तरह हमला किया कि उन्‍हें मौत के मुंह में पहुंचा दिया. इस्लामवादियों के एक समूह ने रॉय के घर में बुरी तरह तोड़फोड़ भी की. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस जिंदगी-मौत से जूझ रहे वकील ISKCON कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास ने बताया है कि इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए रामेन रॉय ICU में हैं और अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. प्रवक्‍ता ने रामेन रॉय की फोटो भी पोस्‍ट की है. आध्यात्मिक लीडर चिन्मय कृष्ण को 25 नवंबर को गिरफ्तार बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा ध्वज फहराने के आरोप में देशद्रोह का आरोप लगाया गया था. इसके बाद से ही बांग्‍लादेश में भारी हिंसा भड़की हुई है और हिंदुओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. Please pray for Advocate Ramen Roy. His only 'fault' was defending Chinmoy Krishna Prabhu in court. Islamists ransacked his home and brutally attacked him, leaving him in the ICU, fighting for his life. #SaveBangladeshiHindus #FreeChinmoyKrishnaPrabhu pic.twitter.com/uudpC10bpN — Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) December 2, 2024 इधर भारत में हुआ विरोध तो यूनुस भड़क गए भारत के त्रिपुरा राज्‍य की राजधानी अगरतला में हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध हुआ. इस दौरान गुस्‍साई भीड़ ने बांग्लादेशी उच्चायोग पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद पड़ोसी मुल्क की अंतरिम यूनुस सरकार भड़क गई. मोहम्‍मद यूनुस ने भारत सरकार से घटना की गहन जांच की मांग की. यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्‍चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां इसके बाद भारत सरकार ने इस घटना को अफसोसजनक बताया है. साथ ही बड़प्‍पन दिखाते हुए सरकार ने कहा है कि नई दिल्ली स्थित बांग्लादेश उच्चायोग और देश के अन्य मिशनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कार्रवाई कर रही है. यह भी पढ़ें: शेर, चीता से कई गुना ज्‍यादा खतरनाक हैं ये छोटे जीव, दुनिया में सबसे ज्‍यादा मौतों के लिए जिम्‍मेदार ब्रिटिश सांसद - बांग्‍लादेश इस्‍लामिक स्‍टेट बना ब्रिटिश सांसद बैरी गेरिंडर ने बांग्‍लादेश में हिंदुओं को टारगेट करके की जा रही हिंसा का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने विदेश मंत्री से यह सवाल किया और कहा कि बांग्‍लादेश में अल्‍पसंख्‍कों पर 2000 से ज्‍यादा हमले हुए हैं. बांग्‍लादेश इस्‍लामिक स्‍टेट बन चुका है. यहां कई हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया. ब्रिटेन में रह रहे हिंदू भी बांग्‍लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चिंता में है. मैं विदेश मंत्री से कहना चाहता हूं कि वे बांग्‍लादेश सरकार से बात करें ताकि वहां तनाव कम हो सके. Today I asked an Urgent Question to the Foreign Minister about violence targeted against the Hindu Community in Bangladesh pic.twitter.com/DfTMmWY1I5 — Barry Gardiner MP (@BarryGardiner) December 2, 2024 None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.