Raj Kundra Pornography Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पॉर्नोग्राफी मामले को लेकर 4 दिसंबर को पूछताछ के लिए शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा को नया समन जारी किया है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्हें सोमवार को यहां मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन समझा जाता है कि उन्होंने नई तारीख मांगी है. सूत्रों ने बताया कि कुंद्रा को अब 4 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. गहना वशिष्ठ को भी किया तलब खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक व्यवसायी सहित मामले में शामिल कुछ अन्य लोगों को को भी 4 दिसंबर को तलब किया गया है. वहीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को 9 दिसंबर को गवाही देने के लिए कहा गया है. केंद्रीय एजेंसी ने 29 दिसंबर को मुंबई में कुंद्रा और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में स्थित अन्य व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी की थी. कुंद्रा ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह पिछले 4 वर्षों से चल रही जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. शिल्पा शेट्टी के वकील ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि कार्रवाई एक्ट्रेस के खिलाफ नहीं थी और कुंद्रा 'सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे थे.' A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra) पॉर्नोग्राफी केस: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर ED का छापा 98 करोड़ संपत्ति हो चुकी जब्त इस साल की शुरुआत में ईडी ने 'क्रिप्टोकरेंसी' मामले में कुंद्रा और शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। हालांकि, जोड़े को इस कुर्की आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय से राहत मिल गई। व्यवसायी ने 2021 में एक स्थानीय अदालत को बताया कि मुंबई पुलिस के पास रत्ती भर भी सबूत नहीं है जो कथित पोर्न फिल्म गिरोह की ओर से इस्तेमाल किए गए ऐप 'हॉटशॉट्स' को कानून के तहत अपराध से जोड़ सके. पोर्नोग्राफी केस: राज कुंद्रा के घर ED की रेड के बाद शिल्पा शेट्टी के वकील का बयान, बोले- एक्ट्रेस को न घसीटा जाए कुंद्रा ने दावा किया था पॉर्नोग्राफी में उनके सक्रिय रूप से शामिल होने का कोई सबूत नहीं है. झूठा फंसाया गया था और प्राथमिकी में उनका नाम भी नहीं था और पुलिस ने उन्हें मामले में घसीटा था. व्यवसायी ने याचिका में दावा किया कि उन्हें ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है जिसका कारण जांचकर्ताओं को बेहतर तरीके से मालूम है. A post shared by Raj Kundra (@onlyrajkundra) पुलिस ने दो महिलाओं से मिली शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी. एक अन्य महिला ने मुंबई से लगभग 120 किलोमीटर दूर लोनावला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कहा था कि जांच के दौरान यह पता चला कि कुछ छोटे कलाकारों को कुछ वेब सीरीज या छोटी कहानियों में ब्रेक देने का वादा किया गया था. इनसे ऑडिशन बोल्ड सीन करने को कहा गया. पुलिस ने अदालत को बताया था कि जांच में पाया गया कि कुंद्रा ने आर्म्सप्राइम मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की, जिसने लंदन स्थित केनरिन प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक वीडियो' अपलोड करने के लिए 'हॉटशॉट्स ऐप' खरीदा. इनपुट- एजेंसी Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, इंटरनेशनल चीता डे पर कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.