RBI to Bank: अगर आपके पास कोई ऐसा भी बैंक खाता है, जिसमें लंबे वक्त से आप कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर रहे हैं या फिर उसे यूज करना भूल चुके हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे बैंक खातों को फ्रीज करने, बंद करने का आदेश दिया है. आरबीआई ने ऐसे बैंक अकाउंट को इनएक्टिव करने का आदेश दिया है. RBI ने बैंकों से कहा कि वो जरूरी कदम उठाकर उन बैंक खातों को फ्रीज करें, जिनमें लंबे वक्त से ट्रांजैक्शन नहीं हो रहे हैं. क्या होते हैं निष्क्रिय बैंक खाते निष्क्रिय बैंक खाते वो होते हैं , जिनमें बैंक पॉलिसी के आधार पर 12-24 महीने की अवधि तक कोई लेनदेन नहीं होता है. यदि इस अवधि तक खाते में कोई ट्रांजेक्शन नहीं होता है तो अकाउंट को को निष्क्रिय माना जाता है. ये बैंक खाते हो जाएंगे फ्रीज आरबीआई ने बैंकों से निष्क्रिय खातों में कमी लाने को कहा है. ऐसे बैंक खातों की तिमाही आधार पर संख्या बताने को कहा, जिसमें लंबे वक्त से कोई हलचल नहीं हो रही है. आरबीआई ने बैंकों से कहा कि वे आवश्यक कदम उठाकर निष्क्रिय या ‘फ्रीज’ किए गए खातों की संख्या को ‘तत्काल’ कम करें और तिमाही आधार पर इनकी संख्या के बारे में भी जानकारी दें. ऐसे खातों में पड़ी धनराशि की बढ़ती मात्रा पर चिंता व्यक्त करते हुए आरबीआई ने कहा कि उसके पर्यवेक्षी निरीक्षणों से कई समस्याओं का पता चला है, जिसके कारण खाते निष्क्रिय हो रहे हैं या ‘फ्रीज’ हो रहे हैं. आरबीआई के पर्यवेक्षण विभाग ने हाल ही में एक विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि कई बैंकों में निष्क्रिय खातों/ बिना दावा किए गए जमा की संख्या उनकी कुल जमा राशि के साथ-साथ निरपेक्ष रूप से भी अधिक थी. सभी बैंकों के प्रमुखों को जारी अधिसूचना में कहा गया, बैंकों को निष्क्रिय/जमा किए गए खातों की संख्या में कमी लाने और ऐसे खातों को सक्रिय करने की प्रक्रिया को आसान और परेशानी मुक्त बनाने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जाती है. इसमें सुझाव दिया गया है कि बैंक मोबाइल/इंटरनेट बैंकिंग, विभिन्न शाखाओं और वीडियो ग्राहक पहचान प्रक्रिया के माध्यम से केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) के निर्बाध अद्यतन को सक्षम करने पर विचार कर सकते हैं. वे आवश्यक कदम उठाकर निष्क्रिय या ‘फ्रीज’ किए गए खातों की संख्या को ‘तत्काल’ कम करें और तिमाही आधार पर इनकी संख्या के बारे में भी जानकारी दें. ऐसे खातों में पड़ी धनराशि की बढ़ती मात्रा पर चिंता व्यक्त करते हुए आरबीआई ने कहा कि उसके पर्यवेक्षी निरीक्षणों से कई समस्याओं का पता चला है, जिसके कारण खाते निष्क्रिय हो रहे हैं या ‘फ्रीज’ हो रहे हैं. आरबीआई के पर्यवेक्षण विभाग ने हाल ही में एक विश्लेषण किया, जिसमें पता चला कि कई बैंकों में निष्क्रिय खातों/ बिना दावा किए गए जमा की संख्या उनकी कुल जमा राशि के साथ-साथ निरपेक्ष रूप से भी अधिक थी. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, इंटरनेशनल चीता डे पर कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.