Vikrant Massey Retirement Reason: टीवी इंडस्ट्री से निकल कर बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी ने अपने 20 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर हिट रहीं. अपनी शानदार अदाकारी से हमेशा लोगों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी ने हाल ही में काम से ब्रेक लेने का फैसला किया है, जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है. 'छपाक', 'हसीन दिलरुबा', '12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाले विक्रांत का इतनी जल्दी सिनेमा को अलविदा क्यों कह रहे हैं? ये सवाल इस वक्त हर किसी के मन में बार-बार आ रहा है. उनके यूं अचानक ब्रेक लेना किसी को समझ नहीं आ रहा है. इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं और कुछ ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि शायद विक्रांत ने ओवर एक्सपोजर से बचने के लिए ये फैसला लिया हो. उनका मानना है कि विक्रांत के लिए अपनी अगली फिल्म का ऐलान करने का यह एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. विक्रांत अपनी फिल्म की रिलीज के बाद चर्चा में आए, जब उन्होंने सोमवार को एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का धन्यवाद किया. A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey) विक्रांत मैसी ने अचानक लिया ब्रेक उन्होंने कहा कि उनके एक्टिंग के सफर में फैंस हमेशा उनके साथ रहे. इस पोस्ट में विक्रांत ने यह भी लिखा कि अब उनके लिए खुद को नए तरीके से देखने का समय है और दर्शक उन्हें उनकी अगली फिल्म में आखिरी बार देखेंगे. विक्रांत के इस फैसले और पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों के अलग-अलग विचार हैं. हर कोई इसे अपनी नजर से देख रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत के साथ काम कर चुके एक फिल्ममेकर ने कहा कि ये फैसला शायद ओवर एक्सपोजर यानी ज्यादा लाइमलाइट से बचने के लिए लिया गया हो. कंगना रनौत को कैसी लगी 'द साबरमती रिपोर्ट'? पीएम मोदी संग देखी विक्रांत की फिल्म; 3 साल पहले कहा था 'कॉकरोच' क्यों लिया विक्रांत मैसी ने इतना बड़ा फैसला? फिल्ममेकर ने बताया कि विक्रांत मैसी को उनके काम के कारण ओटीटी और बड़े पर्दे पर कई ऑफर्स मिल रहे हैं. शायद इसी वजह से वे अपने काम की क्वालिटी बनाए रखना चाहते हैं, जिसके लिए उन्हें थोड़े आराम की जरूरत है. निर्देशक ने विक्रांत के अचानक इंडस्ट्री छोड़ने के फैसले पर कहा, 'चर्चा के दौरान उन्होंने कई बार ये बात कही कि वे एक साथ कई फिल्में कर रहे हैं, कहीं ऐसा करके वे अपनी ऑडियंस को बोर तो नहीं कर देंगे. इसलिए थोड़ा ब्रेक लेकर खुद को समय देना एक बहादुरी भरा कदम है'. A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey) फिल्म के ऐलान का बढ़िया तरीका? वहीं, एक ट्रेड एक्सपर्ट ने कहा कि वे शायद डॉन-3 में विलेन के किरदार में रणवीर सिंह के अगेंस्ट दिखाई दें और ये ऐलान करने का ये एक अच्छा तरीका हो सकता है. वजह चाहे जा भी है, उनके इस फैसले ने उनके फैंस को काफी चिंता में डाल दिया है और वो भी ऐसे समय में जब विक्रांत अपने करियर में सबसे अच्छा कर रहे थे. हालांकि, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को करने के दौरान मिल रही धमकियों के बारे में भी बात की थी, जहां उन्होंने बताया था कि उनके 9 महीने के बेटे वरदान का नाम भी घसीटा जा रहा है. Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, इंटरनेशनल चीता डे पर कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.