HINDI

ऑक्सीजन टैंक साथ में लेकर इस रैपर ने दी परफॉर्मेंस, हालत देख भावुक हो गई पब्लिक

Dave Blunts Performance: मोटापे से परेशान रैपर डेव ब्लंट्स का हाल ही में शिकागो में हुआ प्रदर्शन के दौरान सुर्खियों में है, लेकिन इस बार उनका स्टाइल कुछ अलग था. यूनाइटेड सेंटर में जूस WRLD डे 2024 के दौरान, डेव को सोफे पर बैठे हुए और ऑक्सीजन टैंक से जुड़े हुए देखा गया. उनके इस प्रदर्शन ने दर्शको को हैरान कर दिया, क्योंकि परफॉर्मेंस के दौरान वे ऑक्सीजन टैंक का इस्तेमाल करते नजर आ रहे है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया, जहां कुछ प्रशंसकों ने उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर की, जबकि अन्य ने इसे एक अनोखा स्टाइल स्टेटमेंट माना. ये भी पढ़ें: स्मोकिंग ब्रेक: ऑस्ट्रेलिया के स्कूल का अजीब नियम, छात्रों को दी जाती है सिगरेट पीने की आजादी ऐसा क्यों? ऑक्सीजन टैंक साथ में लेकर इस रैपर ने दी परफॉर्मेंस इससे पहले, 220 किलोग्राम से ज्यादा वजन वाले रैपर डेव ब्लंट्स ने ऑनलाइन अपनी सेहत से जुड़ी परेशानियों के बारे में बताया था. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें डेव को स्टेज के बीच में एक सोफे पर लेटे हुए अपने हिट गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है, और उनके पास एक ऑक्सीजन सिलेंडर रखा हुआ है. इस अजीब प्रदर्शन ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. Dave Blunts performs while sitting on a couch with an oxygen tank on stage at Juice WRLD Day and calls out Snoop Dogg. pic.twitter.com/B9OYpFksQS — No Jumper (@nojumper) December 1, 2024 सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @nojumper नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा, "2024 डब्ल्यूआरएलडी डे पर डेव ब्लंट्स जूस ऑक्सीजन टैंक के साथ सोफे पर बैठकर गाना गाते हुए और स्नूप डॉग को याद करते है." वीडियो को अब तक 84 लाख 58 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. वहीं 31.8 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर कमेंट करते हूं लिखा, "यह देखना वाकई दिल तोड़ने वाला है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मोटापा के कारण खड़े होकर प्रदर्शन नहीं कर सकता." एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस शख्स का समय बहुत पहले ही खत्म हो चुका है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "कीतना मोटा है भाई." एक अन्य यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "क्या खाता है भाई." None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.