Thieving in depression: चोरी की घटनाएं हर देश, शहर में आम बात है. कोई बड़ा चोर होता है तो कोई छोटा चोर. पुलिस और चोरों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल भी हमेशा चलता रहता है. लेकिन जापान पुलिस इस समय एक चोर के कारण खासी परेशानी में है. कमाल की बात यह है कि चोर, पुलिस की गिरफ्त में है. चोर 1 हजार से ज्यादा घरों में घुसने की बात भी कबूल रहा है लेकिन ना तो उसने कुछ चुराया है और ना चोरी करना उसका पेशा है. चोर ने लोगों के घरों में घुसने की जो वजह बताई है, उसे सुनकर तो पुलिस के होश ही उड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में 7 घंटे तक टॉयलेट बदलती रही चालाक महिला, हकीकत जानकर सदमे में आई अमेरिकी पुलिस रोमांचक है घरों में घुसना जापान के क्यूशू में पकड़ाए इस व्यक्ति ने स्वीकार किया है कि वह 1000 घरों में घुसा है. इसके पीछे उसने गजब की वजह बताई है. द जापान टाइम्स के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे घरों में घुसने से 'रोमांच' महसूस होता है. उसने कहा, ' जब वह दूसरों के घरों में घुसता है तो उसकी हथेलियां पसीने से भीग जाती हैं और मैं तनाव से राहत महसूस करता हूं. कह सकते हैं कि चोरी करना या लोगों के घरों में घुसना मेरी हॉबी बन गया है.' यह बयान सुनने के बाद पुलिस को लग रहा है कि यह मामला केवल अपराधिक प्रवृत्ति से ही नहीं बल्कि उसकी मेंटल हेल्थ से भी जुड़ा हुआ है. यह भी पढ़ें: इस कपल के 22 बच्चे, घर में होटल की तरह पकता है खाना, कपड़े धोने में पागल हो रही मां कुछ नहीं चुराया यह चोर जापान के दजाइफू शहर का निवासी है. 25 नवंबर को जब वह एक घर में घुसा तो घर के मालिक और उसकी पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर पूछताछ में चोर ने हकीकत बयान की. घर के मालिक ने बताया कि उसके घर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें: शेर, चीता से कई गुना ज्यादा खतरनाक हैं ये छोटे जीव, दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार जाहिर है यह व्यक्ति भले ही चोरी नहीं कर रहा है लेकिन किसी के घर में इस तरह घुसना उसकी प्रायवेसी को खत्म करता है और डराने वाला भी है. इससे पहले भी 2020 में जापान के टोक्यो में ऐसा ही मामला सामने आया था. ऐसे मामलों में विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव और मानसिक समस्याएं इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, इंटरनेशनल चीता डे पर कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.