Stock Markets Updates: घरेलू शेयर बाजारों में एक बार फिर से थोड़ी बढ़त के साथ ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. पिछले 3-4 सेशन की तेजी में निफ्टी 24,200 के लेवल को छूने में कामयाब रहा है, हालांकि अभी भी बाजार पूरी तरह से बुलिश जोन में नहीं आए हैं. आज मंगलवार (3 दिसंबर) को बाजार ने मजबूत शुरुआत दिखाई है. सेंसेक्स 125 अंकों की तेजी के साथ 80,362 के आसपास दिखा. निफ्टी 60 अंकों की तेजी के साथ 24,300 के ऊपर दिखा. बैंक निफ्टी भी 280 अंकों की तेजी के साथ 52,400 के करीब दिखा. कल की क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 281 अंक ऊपर 80,529 पर खुला. निफ्टी 81 अंक ऊपर 24,367 पर खुला. और बैंक निफ्टी 248 अंकों की तेजी के साथ 52,357 पर खुला. मिडकैप इंडेक्स में बढ़िया खरीदारी दिखी. इंडेक्स 330 अंक चढ़ा था. मेटल, रियल्टी, बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. निफ्टी पर Shriram finance, ONGC, JSW Steel, HDFC Bank, SBI Life में सबसे ज्यादा तेजी थी. वहीं, ITC, Titan, ICICI Bank, Power Grid, Sun Pharma में सबसे ज्यादा गिरावट आई. सुबह ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत थे. खासकर एशियाई बाजारों में हरियाली दिखाई दी. निक्केई में 500 अंकों का उछाल था. कल अमेरिकी बाजार थोड़े मिक्स थे. दिसंबर की शुरुआत तो अमेरिकी बाजारों ने लाइफ हाई पर की. नैस्डैक 185 अंक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा तो S&P का भी नया शिखर बना लेकिन मुनाफावसूली से डाओ सवा सौ अंक गिरकर बंद हुआ. सुबह डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक नीचे दिखा. कमोडिटी बाजार में मजबूत डॉलर से सोना हल्की नरमी के साथ 2660 डॉलर तो चांदी 31 डॉलर पर सपाट रही. वहीं, घरेलू बाजार में सोना 500 रुपए गिरकर 76700 के नीचे तो चांदी 300 रुपए गिरकर 90800 पर बंद हुई. कच्चा तेल 72 डॉलर के नीचे सुस्त था. आज की बड़ी खबर ये है कि सरकार सिगरेट, तंबाकू और एरेटेड ड्रिंक पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक GoM की ओर से 35 परसेंट GST लगाने की सिफारिश आई है. सस्ते कपड़ों पर कम औऱ महंगे पर ज्यादा GST की सिफारिश है. सूत्रों के मुताबिक 1500 रुपए तक के रेडीमेड कपड़ों पर 5 परसेंट, 10 हजार रुपए तक 18 परसेंट और उससे महंगे रेडीमेड कपड़ों पर 28 परसेंट GST हो सकता है. GoM ने 148 आइटम्स की दरों में बदलाव की सिफारिश की है. रोज इस्तेमाल होने वाली चीजों पर GST कम करने को कहा है तो लेदर बैग, कॉस्मेटिक्स और लग्जरी आइटम्स पर GST बढ़ाने की सिफारिश की है. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, इंटरनेशनल चीता डे पर कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.