Kangana Ranaut Watched The Sabarmati Report: हाल ही में विक्रांत मैसी ने अचानक फिल्मों से संन्यास लेने का ऐलान कर सबको चौंका दिया है. उन्होंने '12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीता और करियर के पीक पर उन्होंने संन्यास का ऐलान कर अपने फैंस को दुखी कर दिया है. हालांकि, इस ऐलान के कुछ ही घंटे बाद, विक्रांत 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली में संसद पुस्तकालय भवन के बालयोगी सभागार में पहुंचे. जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ अमित शाह और बाकी राजनेताओं ने 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी. इस दौरान एक्ट्रेस से राजनेता बनी कंगना रनौत ने भी ये फिल्म देखी और इसकी खूब तारीफ करते हुए सभी से इस फिल्म को देखने की अपील भी की. हालांकि, कुछ साल पहले उन्होंने विक्रांत को 'कॉकरोच' कहा था, जिसके बाद अब वो उनकी फिल्म की तारीफ करती नजर आईं. फिल्म की तारीफ करते हुए कंगना ने कहा कि ये एक बड़ी जरूरी और देखने लायक फिल्म है, जो एक गंभीर मुद्दे पर आधारित है. #WATCH | Delhi: After watching the film 'The Sabarmati Report', BJP MP Kangana Ranaut says, "It is a very important film... It is our country's history and the previous government hid facts from the people. The film shows how people played politics in such a grave situation back… pic.twitter.com/Tnfi54kbXp — ANI (@ANI) December 2, 2024 कंगना ने की विक्रांत की फिल्म की तारीफ हालांकि, रिलीज के बाद इस फिल्म की काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा. लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता और 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद फिल्म की तारीफ करते हुए कंगना रनौत ने कहा, 'यह फिल्म बहुत अहम है... यह हमारे देश का इतिहास है और पिछले शासन ने लोगों से कुछ बातें छिपाईं. फिल्म दिखाती है कि उस समय लोगों ने बहुत ही मुश्किल हालात में राजनीति कैसे की थी'. फिल्म की स्क्रीनिंग पर विक्रांत मैसी भी मौजूद थे और उन्होंने भी अपनी खुशी जाहिर की. चटक लाल ड्रेस, पीछे लटकती डोरी.. अनन्या पांडे का ये दिलकश लुक देख हो जाएंगे दीवाने; देखते ही हार बैठेंगे दिल A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey) 3 साल पहले कंगना ने कहा था 'कॉकरोच' तीन पहले पहले जब यामी गौतम ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, तब विक्रांत मैसी ने मजाक करते हुए उन्हें 'राधे मां की तरह शुद्ध और पवित्र' कहा था. यह बात कंगना को पसंद नहीं आई थी. उन्होंने विक्रांत के कमेंट का जवाब देते हुए उन्हें 'कॉकरोच' कहा था और लिखा, 'कहां से निकला ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल'. जब विक्रांत से कंगना के इस कमेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वे इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते और ऐसी बातों से दूर रहने की कोशिश करते हैं. फिलहाल कंगना भी अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. Latest News in Hindi , Bollywood News , Tech News , Auto News , Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
-
- December 4, 2024
Featured News
Latest From This Week
MP में चीता प्रोजेक्ट सफलता की ओर, इंटरनेशनल चीता डे पर कूनो में छोड़े जाएंगे अग्नि और वायु
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
पूर्व आतंकी निकला सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला शख्स, Babbar Khalsa से कनेक्शन
HINDI
- by Sarkai Info
- December 4, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.