NATIONAL

‘मोदी सरकार का तंत्र किसानों का अपमान करने में जुटा’, कंगना के बयान पर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi On Kangana Ranaut Statement: भारतीय जनता पार्टी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के किसानों से जुड़े विवादित बयान के बाद देश की सियासत का पारा काफी हाई है। इंडिया अलायंस कंगना के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने भी कंगना रनौत पर नाम लिए बगैर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों से किए वादों को पूरा करने में नाकाम मोदी सरकार का दुष्प्रचार तंत्र लगातार किसानों का अपमान करने में जुटा हुआ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 378 दिन चले मैराथन संघर्ष के दौरान 700 साथियों का बलिदान देने वाले किसानों को भाजपा सांसद द्वारा बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का एक और सबूत है। ये शर्मनाक किसान विरोधी बोल पश्चिमी उत्तरप्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी ने आगे कहा कि किसान आंदोलन वापस लेते समय बनी सरकारी समिति आज भी ठंडे बस्ते में है, MSP पर सरकार अपना रूख आज तक साफ नहीं कर सकी, शहीद किसानों के परिवारों को किसी तरह की राहत नहीं दी गई और ऊपर से लगातार उनका चरित्र हनन जारी है। अन्नदाताओं का निरादर और उनके मान सम्मान पर हमला करने से किसानों से किया गया मोदी सरकार का धोखा छुप नहीं सकता। नरेंद्र मोदी और बीजेपी कितनी भी साजिश कर लें INDIA किसानों को MSP की कानूनी गारंटी दिलवा कर रहेगा। कंगना को BJP की चेतावनी! किसानों को लेकर बयान पर झाड़ा पल्ला, कहा- उन्हें नीतिगत विषयों पर बोलने की अनुमति नहीं पहली बार बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया कि अगर केंद्र सरकार कार्रवाई नहीं करती तो किसानों के विरोध प्रदर्शन के से बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कगंना ने कहा था कि अब रद्द किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की तरह इस सब के पीछे एक लंबी प्लानिंग थी। किसानों ने कभी नहीं सोचा था कि सरकार द्वारा उनकी मदद के लिए पेश किए गए तीन बिल वापस ले लिए जाएंगे। लेकिन वे अभी भी वहीं बैठे हैं। बीजेपी सांसद ने यह भी दावा किया कि चीन, अमेरिका और अन्य विदेशी ताकतें अंदरूनी लोगों की मदद से देश को तबाह करने की इस साजिश में शामिल हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.