NATIONAL

Ladakh: लद्दाख मे बनेंगे 5 नए जिले, केंद्रशासित प्रदेश को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान

Ladakh News: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को लेकर आज केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले के अनुसार, लद्दाख में 5 नए जिले बनाए जाएंगे। इस फैसले की जानकारी खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने इस पोस्ट में यह भी कहा कि लद्दाख को प्रत्येक क्षेत्र में केंद्र सरकार हर संभव अवसर देने के प्रयास करती रहेगी। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को घोषणा की है कि गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। इन जिलों में ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग शामिल हैं। बता दें कि अभी तक दो जिले ही लद्दाख का हिस्सा थे, जिसमें लेह और कारगिल था लेकिन अब 5 नए जिले बनाने का ऐलान किया गया है। बता दें कि लेह में 6 और कारगिल में 4 उप-डिवीजन थे। ‘अगर कांग्रेस हमारा एजेंडा स्वीकार करने को तैयार है तो…’, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर महबूबा मुफ्ती का बड़ा ऐलान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हालिया एक्स पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के दृष्टिकोण के अनुसरण में, गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है। नए जिले, जिनके नाम ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग हैं, हर गली-मोहल्ले में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ उनके दरवाजे तक पहुंचाएंगे। In pursuit of PM Shri @narendramodi Ji's vision to build a developed and prosperous Ladakh, the MHA has decided to create five new districts in the union territory. The new districts, namely Zanskar, Drass, Sham, Nubra and Changthang, will take the benefits meant for the people… केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए प्रचुर अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले को लेकर एक पोस्ट में कहा कि लद्दाख में पांच नए जिलों का निर्माण बेहतर शासन और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। ज़ांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग पर अब अधिक ध्यान दिया जाएगा, जिससे लोगों को सेवाएं और अवसर और भी करीब आएंगे। वहां के लोगों को बधाई। Creation of five new districts in Ladakh is a step towards better governance and prosperity. Zanskar, Drass, Sham, Nubra, and Changthang will now receive more focused attention, bringing services and opportunities even closer to the people. Congratulations to the people there. 9 साल में 1084 शिकायतें, 92 कर्मचारी बर्खास्त… नौकरी के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में बड़ा खुलासा गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 में एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग कर दिया था। साथ ही अनुच्छेद 370 को हटा दिया था। इतना ही नहीं दोनों को पूर्ण राज्य नहीं बल्कि केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था। ऐसे में एक तरफ जहां जम्मू कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं। दूसरी ओर आज लद्दाख को लेकर नए जिलों का फैसला ले लिया गया है। ऐसे में यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में इन फैसलों का लद्दाख पर क्या असर होता है। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.