NATIONAL

‘उनके राज में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया जाता है’, ओवैसी बोले- योगी को हटाना चाहती है BJP, इसलिए कर रहे बांटने-काटने की बात

Asaduddin Owaisi Batenge Toh Katenge Remark: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में मुसलमानों के घरों को बुलडोजर से गिराया जा रहा है और उन्होंने उन पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने का आरोप लगाया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आज भी उनके राज में मुसलमानों के घर बुलडोजर से गिराए जा रहे हैं। लोग उन्हीं के राज में बोलते हैं कि मुसलमानों का नरसंहार हो। वो खुद ही हेट स्पीच देते हैं। योगी ने खुद कहा था कि ठोक देंगे। तो जब वो खुद इस तरह की बातें करते हैं और देश की अखंडता और एकता की बात जो वो करते हैं। अब उन्होंने कहा कि बाटेंगे तो कटेंगे आप खुद ही लोगों को बांट रहे हैं। आप ही ने कहा था कि यूपी में जो उप चुनाव होने जा रहे हैं उसमें मुस्लमान और यादव अधिकारी नहीं होने चाहिए। ये सब बातें वह इस वजह से कर रहे हैं कि उनको नजर आ रहा है कि उन्हीं की पार्टी के लोग उन्हें हटाना चाह रहे हैं। शायद वो बीजेपी को कह रहे हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। यह उनकी अलोकप्रियता है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि डिफेंस की जमीन को उन्होंने इंडस्ट्रयिलस्ट को दे दिया है। ‘भारत की खाता है, बाहर की बजाता है’, जन्माष्टमी पर बोले CM मोहन यादव – देश में रहना है तो ‘राम कृष्ण की जय’ कहना होगा सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है और राष्ट्र तब सशक्त होगा जब हम एक रहेंगे नेक रहेंगे। बटेंगे तो कटेंगे। आप देख रहे हैं ना कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है। वो गलतियां यहां पर नहीं होनी चाहिए। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। सुरक्षित रहेंगे और समृद्धि की पराकाष्ठा पर पहुंचना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे पीएम मोदी के पंच-प्राण का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी ने गुलामी के सभी प्रतीकों को हटाने, हमारे सैनिकों और नायकों का सम्मान करने और एकता और एकजुटता की दिशा में काम करने का संकल्प लिया है। हम किसी को भी समाज में नफरत को बढ़ावा देने की इजाजत नहीं देंगे। सबंधित खबर यहां क्लिक कर पढ़ें… समाजवादी पार्टी-कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि बांग्लादेश की घटना पर विपक्ष बिल्कुल खामोश है। उन्हें इस बात का डर है कि अगर वह बोलेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। इसी वजह से उनके मुंह बंद है। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरो को तोड़ा जा रहा है, लेकिन वह इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। वह लोग दुनिया के बाकी मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखते हैं। उनको फिलिस्तीन दिखाई देता है लेकिन बांग्लादेश के हिंदू पीड़ित नजर नहीं आते हैं। None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.