‘इन बंद कमरों में सांस घुटी जाती है, खिड़कियां खोलूं तो जहरीली हवा आती है.’ सुप्रसिद्ध साहित्यकार कमलेश्वर जी की ये पंक्तियां आज भारत में प्रदूषण के हालात पर एकदम सटीक बैठ रही हैं. प्रदूषण की मार से पूरे दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है. एयर क्वालिटी के सीवियर या गंभीर श्रेणी में पहुंच जाने से लोगों का दम घुट रहा है.सांस लेने के लिए साफ हवा न मिलने की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं आंख, कान, गला, स्किन सहित शरीर के सभी महत्वपूर्ण अंगों पर प्रदूषण का खराब असर भी देखने को मिल रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो प्रदूषण की वजह से अभी सांस लेना मुश्किल हो रहा है, अगर यही हाल रहा तो अगले 5 साल में हालात काफी गंभीर हो सकते हैं. ये भी पढ़ें मल्टीपल मायलोमा से लड़ रहीं सिंगर शारदा सिन्हा, कितनी खतरनाक है बीमारी, छठ से पहले हो पाएंगी ठीक? सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट के वायु प्रदूषण विशेषज्ञ विवेक चट्टोपाध्याय बताते हैं कि 2006 के बाद से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. जबकि इस साल अक्टूबर से लेकर इस महीने का सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का एयर कवालिटी इंडेक्स देखें तो दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार बहुत खराब या खराब स्थिति में बनी हुई है. वहीं बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, एमपी सहित कई ऐसे राज्य हैं, जहां प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में एकदम सुबह और शाम के बाद रात भर स्मॉग की चादर तनी हुई है. जिसमें सांस लेते ही नाक और सांसों में जलन हो रही है. हवा की गति तेज न होने के चलते प्रदूषण जमीन से कुछ फुट ऊपर ही बना हुआ है. ऐसे में राज्य सरकार, एमसीडी या केंद्र सरकार की ओर से किए जा रहे उपायों का भी कोई असर नहीं दिखाई दे रहा.लिहाजा यही हाल रहा तो अगले 5 साल में दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाके इस मौसम में रहने लायक नहीं बचेंगे. दिल्ली में भीषण होंगे हालात विवेक कहते हैं कि दिल्ली में कुल आबादी का 55 प्रतिशत हिस्सा सड़क के 300 से 400 मीटर के दायरे में रहता है. ऐसे में वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण के सीधे प्रभाव में वही आते हैं. जिसका प्रभाव यह होता है कि वे इस प्रदूषण को सीधे सांस के माध्यम से खींचते हैं. इस वजह से उनमें रेस्पिरेटरी की समस्याएं सबसे ज्यादा सामने आती हैं. वहीं डब्ल्यूएचओ मानता है कि भारत में 100 फीसदी आबादी जिन इलाकों में रहती है वहां पीएम 2.5 का स्तर डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस को पूरा नहीं करता है.यहां प्रदूषण स्तर इतना ज्यादा होता है कि महज कुछ दिनों में ही गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं. ये रोग बढ़ाएंगे परेशानी विवेक कहते हैं कि कई रिपोर्ट्स ये दावा करती हैं कि प्रदूषण बढ़ने से आने वाले कुछ सालों में दिल, फेफड़े, लिवर, ब्लैडर, हड्डियों, त्वचा की बीमारियां बढ़ने के साथ ही डायबिटीज टाइप टू, दिल संबंधी रोग, किडनी, आर्थराइटिस, गर्भ धारण करने की क्षमता का घटते जाना, भ्रूण, मेंटल डिसऑर्डर, तनाव-डिप्रेशन, अपराधीकरण की मानसिकता आदि तेजी से बढ़ेगी. दिल्ली में बीमारों की संख्या बेतहाशा बढ़ेगी. वहीं गर्भावस्था पर पड़ने वाले प्रभाव के चलते जन्म दर पर भी असर पड़ेगा. वे कहते हैं कि कुछ साल पहले ही द फॉरम ऑफ इंटरनेशनल रेस्पिरेटरी सोसायटीज के वैज्ञानिकों की ओर से द जर्नल चेस्ट में दो रिव्यू पेपर्स प्रकाशित किए गए थे.जिनमें वायु प्रदूषण से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बहुत बारीकी से बताया गया था. पेपर्स में कहा गया था कि वायु प्रदूषण हमारे शरीर के हर एक अंग को प्रभावित करता है.यहां तक कि यह मानव शरीर की सभी सेल्स को नुकसान पहुंचाता है. रिसर्च बताता है कि जहरीली हवा शरीर के अंदर पहुंचकर सर से लेकर पैर के अंगूठे तक, दिल, फेफड़े, लिवर, ब्लैडर, हड्डियों, त्वचा डैमेज तक कर सकती है. ऐसे में प्रदूषण की बढ़ती गति चिंता का विषय है. सरकार का कमजोर टार्गेट बढ़ाएगा मुश्किल चट्टोपाध्याय कहते हैं कि दिल्ली में पीएम 2.5 के स्तर को 70 फीसदी तक कम करने की जरूरत है. जबकि केंद्र सरकार ने इसका टार्गेट 25-30 फीसदी रखा है जो बहुत ही कमजोर लक्ष्य है. टार्गेट बहुत मजबूत बनाना होगा. वहीं दिल्ली सरकार का रवैया इस समस्या को लेकर बहुत मजबूत नहीं है. जल्द ही ग्रैप-3 भी लागू हो जाएगा लेकिन वह भी स्थाई उपाय नहीं है. दिल्ली को प्रदूषण से तभी राहत मिल सकेगी जब पूरे साल इस समस्या के निदान पर काम हो वरना इन प्रयासों से दिल्ली की हवा साफ नहीं हो पाएगी और यहां का जनजीवन प्रभावित होगा. ये भी पढ़ें ये छोटा हरा पत्ता सब्जी में डालें या कच्चा खा लें, 5 बीमारियों को जड़ से कर देगा खत्म Tags: Air pollution , Air Pollution AQI Level , Air pollution delhi , Delhi air pollution रीवा रेडक्रॉस में इस बार बुजुर्गों ने उप मुख्य मंत्री संग जलाये दिये और फोड़े पटाखे, देखें फोटोज झील के बीच में खड़ा है राजस्थान का ये मंदिर, जहां से शाहजहां को मिली थी ताजमहल बनवाने की प्रेरणा गजब! ये है Eco-Friendly बस स्टैंड, प्लास्टिक की बोतल से बना दिया शेल्टर Tourism: पुष्कर जाने पर जरूर गुजारें यहां रात, देखने को मिलेगा बेहतरीन नजारा पिछली 10 पारी में रोहित और विराट ने मिलकर नहीं बनाए जितने रन, केएल राहुल ने अकेले किया उससे ज्यादा स्कोर, आंकड़े हैरान कर देंगे 220 करोड़ी SUPERHIT फिल्म, सिनेमाघरों में गूंजा था हीरो का ताबड़तोड़ एक्शन, 10 साल बाद भी OTT पर मचा रही धमाल 99 दिनों में तैयार हुई फिल्म, मिस्ट्री थ्रिलर ऐसा छूट जाएगा पसीना, हर 'मंगलवार' होता है मौत का तांडव Onion Farming: किसान प्याज की इस नस्ल की करें खेती, मात्र 100 दिनों में हो जाएगी तैयार; लागत का 75% पैसा देगी सरकार हैदराबाद में यहां मिलती है गजब की चाय, एक बार पी लिया तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.