NEWS

Prayagraj Weather Alert: बारिश के बाद सर्द हवाओं ने गिरा दिया यूपी के इन जिलों का तापमान, जानें महाकुंभ मेला क्षेत्र का मौसम

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में साइबेरिया की तरह चलने वाली ठंड हवाएं यहां इन दिनों देखने को मिल रही हैं. वहीं, यूपी के 76वें जिले महाकुंभ मेला क्षेत्र में इसका असर देखने को ज्यादा मिल रहा है. यही वजह है कि यूपी के इन जिलों का तापमान लुढ़क गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. इतना पहुंच गया तापमान इन दिनों पूरा उत्तर प्रदेश कड़ाके के ठंड के चपेट में है. वहीं, अगर बात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़ ,कौशांबी एवं फतेहपुर जिले की हो तो यहां मंगलवार को सामान्य से तापमान नीचे पहुंचकर 8 डिग्री सेल्सियस हो गया था. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से मौसम के तापमान की यही संभावना जताई गई है, लेकिन 8 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाली सर्द हवाएं 6 डिग्री सेल्सियस तक महसूस करा सकती हैं. जानें महाकुंभ मेला क्षेत्र का हाल महाकुंभ मेला क्षेत्र में जहां चारों तरफ टेंट ही टेंट नजर आ रहा है. वहीं, कड़ाके की ठंड में टेंट में ठिठुरे हुए लोग भी देखने को मिल जाएंगे. उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. प्रयागराज में 5 डिग्री सेल्सियस तक ठंड का एहसास देखने को मिल रहा है. जहां महाकुंभ मेला क्षेत्र में गंगा जमुना के संगम पर चल रही सर्द हवाएं लोगों को कंपा दे रही हैं. वहीं, चल रही सर्द हवाओं ने लोगों का मिजाज बदल दिया है. Tags: Allahabad news , Local18 , Maha Kumbh Mela , Prayagraj News , UP Weather , UP weather alert Shimla Snowfall: कार-ट्रेवलर फिसली...NH सहित 82 रोड बंद, क्रिसमस से पहले शिमला पर कुदरत मेहरबान, नारकंडा में भी बर्फबारी घर पर ही इस आसान तरीके से उगाएं मेथी, बढ़ जाएगा पराठे और सब्जी का स्वाद नैनो डीएपी से बदल रही किसानों की किस्मत! जानिए कैसे ये लिक्विड खाद आपके खेत में कर सकता है चमत्कार साल में दो बार करें चुकंदर की खेती, 80 दिनों में हो जाती है तैयार, बिहार का किसान कमा रहा सालाना 3 लाख Rajasthan Tourism: चौंका देंगे आंकड़े, राजस्थान में पर्यटकों ने तोड़ा पिछला रिकार्ड, नए साल के लिए सभी होटल हाउसफुल Success Story: ड्राइविंग छोड़कर शुरू किया मछली पालन, 40 परिवारों को इस व्यवसाय जोड़ा, अब बना करोड़पति! Christmas 2025 : दिल्ली में आज रात से शुरू हो जाएगा क्रिसमस का जश्न, इन जगहों पर होंगे बड़े इवेंट Snake Enemy Plant: सांपों का दुश्मन है ये पौधा, घर के दरवाजे पर लगा दें; नहीं आएगा कोई भी सांप! New Year 2025: नए साल के जश्न के लिए ये हैं चित्रकूट की टॉप 5 जगहें, यहां आपका New Year बन जाएगा यादगार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.