NEWS

संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वाले संस्थानों की खरीद ब्रिकी पर रोक, घरों पर चिपकाया नोटिस

पटना. अगर आप अपने घर या संस्थान का प्रॉपर्टी टैक्स पटना नगर निगम को नहीं भरते हैं तो फिर उस संपति की बिक्री नहीं कर पाएंगे. पटना नगर निगम की तरफ से आपके घर या संस्थान के दीवार पर पोस्टर भी चिपका दिया जायेगा जिसपर लिखा होगा, ‘इस संपति की खरीद बिक्री पर रोक है’. दरअसल संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वाले 491 संस्थानों पर स्टीकर लगा कर खरीद बिक्री के लिए रोक लगाई जा रही है. पटना नगर निगम द्वारा कुर्की के लिए पूर्व में नोटिस भी दिया जा चुका है. पटना नगर निगम के 491 संस्थानों पर लगभग 5 करोड़ की राशि बकाया है. इन सभी संस्थानों को जुलाई में ही भुगतान के लिए डिमांड नोटिस दिया जा चुका है. भुगतान नहीं करने पर इन प्रतिष्ठानों को कुर्की नोटिस दिया जा चुका है. अब इनके खरीद बिक्री पर रोक के लिए टीम इनके घर तक जा रही है. वार्ड वार प्रतिदिन टीम निकल रही है और मकानों एवं संस्थानों पर स्टीकर लगा कर चिन्हित किया जा रहा है. प्रॉपर्टी होगी सील बिहार नगरपालिका अधिनियम, 2007 एवं इसके अंतर्गत अधिसूचित बिहार नगरपालिका संपत्ति कर (निर्धारण, संग्रहण और वसूली) नियमावली, 2013 और पटना नगर निगम कर तथा गैर-कर राजस्व वसूली विनियम, 2013 के अनुसार सभी संपत्तिधारकों को अपनी संपत्ति/सम्पत्तियों एवं रिक्त भूमि के संपत्ति कर/रिक्त भूमि कर निर्धारण कर स-समय भुगतान करना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर इस अधिनियम, नियमावली और विनियम के अनुसार विभिन्न कार्रवाई जिसमें मांग-पत्र जारी करना, निगम सेवायें बंद करना, चल संपत्ति की जब्ती और उसकी बिक्री, अचल संपत्ति की कुर्की और बिक्री, बैंक अकाउंट की कुर्की इत्यादि का प्रावधान है. ऐसे करें जमा पटना नगर निगम द्वारा संपत्ति कर का भुगतान, असेस्मेंट एवं री-असेसमेंट के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुविधाएं उपलब्ध है. पटना नगर निगम के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकते हैं. पटना नगर निगम के मुख्यालय एवं अंचल कार्यालयों में भी जाकर संपत्ति कर का भुगतान किया जा सकता है. इसके साथ ही आयकर गोलंबर के पास संपत्ति कर संग्रहण के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है. प्रति दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सभी वार्डों में पटना नगर निगम की टीम जा जाकर कर संग्रहण कर रही है. आम जन निगम कर्मियों को आवंटित POS मशीन अथवा QR Code के माध्यम से भी टैक्स का भुगतान कर सकते हैं. Tags: Bihar News , Local18 , PATNA NEWS New Year 2025: नए साल के जश्न के लिए ये हैं चित्रकूट की टॉप 5 जगहें, यहां आपका New Year बन जाएगा यादगार Agri Tips: आलू के साथ उगा लें ये सब्जी, एक खेत से एक समय में होगा डबल मुनाफा, लागत होगी कम नॉनवेज से ज्यादा ताकतवर है ये दाल, इन बीमारियों की है काल, स्वाद में चिकन-मटन भी फेल, दुधारू पशुओं के लिए रामबाण सर्दियों में इन घरेलू चीजों का करें सेवन, सर्दी-खांसी रहेगी कोसों दूर, फेफड़े बने रहेंगे मजबूत एक खास मकसद से भी बाबा के पास आया हूं- महाकाल दर्शन कर अभिनेता वरुऩ धवन ने साझा किए अनुभव New Year: साफ पानी, किनारे पर रेत, चटाई बिछाएं, पिकनिक मनाएं, भूल जाएंगे गोवा! रांची से थोड़ी दूर पर है ये जगह Ujjain Bhasm Aarti : निराकार रूप में सजे महाकाल, यहां देखें आज का भस्म आरती श्रृंगार Medicinal Plant: इस पौधे में साक्षात गणेश जी का है वास, घर में लगाने से होगी समृद्धि, बवासीर से मिलेगा छुटकारा kark rashi: कर्क राशि के जातकों का रिश्ता आज रहेगा रोमांटिक, व्यवसाय में मिलेंगे नए अवसर, ज्योतिषी से जानें सबकुछ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.