NEWS

एक समय था जब दाने-दाने को मोहताज थी ये महिला, आज लोगों को देती है रोजगार..जानें कैसे बदली किस्मत?

सहरसा:- आज के जमाने में महिलाएं किसी से कम नही हैं और ये बात महिलाएं अब साबित भी कर रही हैं, कि वह केवल घर के काम-काज तक ही सीमित नही हैं. महिलाएं भी घर से बाहर निकल कर रोजगार स्थापित कर रही हैं. और अपने परिवार का भरण पोषण भी कर रही हैं. वे भी अब किसी की मोहताज नहीं है. कुछ ऐसी ही कहानी सहरसा जिला मुख्यालय के हटिया गाछी की रहने वाली रानी कुमारी की है, एक समय था जब रानी दाने-दाने को मोहताज हो गई थीं लेकिन जो हुनर उनके पास था जिसका उन्हें ये अंदाजा नही था कि वो इसके जरिए क्या कर सकती हैं, लेकिन जब उन्हें इसकी पूरी जानकारी हुई तो वह हुनर उनके ऐसा काम आया कि उनकी जिंदगी ही बदल गई. कई डिजाइन में तैयार करती हैं घरेलू सामान सहरसा जिले के बरियाही में उन्हें खादी भंडार में खादी का कपड़ा तैयार करने का काम मिला. जहां वे खुद से मिथिला पेंटिंग , खादी की साड़ी, चादर , पाग, वॉल हैंगिंग सहित बहुत सी बेहतरीन डिजाइन में घरेलू सामान को बनाती हैं. यही नहीं खुद से कपड़ों पर रंग चढ़ाना, खादी का कपड़ा तैयार करना सहित अन्य वस्त्रों को तैयार करती हैं । रानी स्वयं सहायता समूह से जुड़कर ये काम कर रही है। महिलाओं को यहां रोजगार मिलेगा जानकारी देते हुए रानी कुमारी बताती हैं, कि वे खुद से खादी का कपड़ा तैयार करती हैं. पहले कुछ नहीं करती थीं. घर में बैठी रहती थीं, घरेलू काम में उलझ कर घर तक ही सीमित रहा करती थीं, फिर ग्राम उद्योग के सहयोग से उन्हें रोजगार मिला और समूह से जुड़कर रोजगार स्थापित किया. आगे वो बताती हैं कि सभी महिलाओं को जागरूक होना चाहिए. सभी को अपने पैर पर खड़ा होना चाहिए और कभी किसी महिला को किसी का मोहताज नहीं होना चाहिए. तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा और समाज शिक्षित बनेगा. अगर कोई महिला घर बैठे काम करना चाहती है, तो वह ग्राम उद्योग में आकर संपर्क कर सकती हैं. वहां उन्हें रोजगार मिलेगा. Tags: Bihar News , Local18 , Successful businesswoman साल में दो बार करें चुकंदर की खेती, 80 दिनों में हो जाती है तैयार, बिहार का किसान कमा रहा सालाना 3 लाख Rajasthan Tourism: चौंका देंगे आंकड़े, राजस्थान में पर्यटकों ने तोड़ा पिछला रिकार्ड, नए साल के लिए सभी होटल हाउसफुल Success Story: ड्राइविंग छोड़कर शुरू किया मछली पालन, 40 परिवारों को इस व्यवसाय जोड़ा, अब बना करोड़पति! Christmas 2025 : दिल्ली में आज रात से शुरू हो जाएगा क्रिसमस का जश्न, इन जगहों पर होंगे बड़े इवेंट Snake Enemy Plant: सांपों का दुश्मन है ये पौधा, घर के दरवाजे पर लगा दें; नहीं आएगा कोई भी सांप! New Year 2025: नए साल के जश्न के लिए ये हैं चित्रकूट की टॉप 5 जगहें, यहां आपका New Year बन जाएगा यादगार Agri Tips: आलू के साथ उगा लें ये सब्जी, एक खेत से एक समय में होगा डबल मुनाफा, लागत होगी कम नॉनवेज से ज्यादा ताकतवर है ये दाल, इन बीमारियों की है काल, स्वाद में चिकन-मटन भी फेल, दुधारू पशुओं के लिए रामबाण सर्दियों में इन घरेलू चीजों का करें सेवन, सर्दी-खांसी रहेगी कोसों दूर, फेफड़े बने रहेंगे मजबूत None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.