NEWS

सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प

खंडवा की सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गा लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. ठंड के बढ़ते ही इसके प्रति दीवानगी भी बढ़ती दिख रही है. इस अनोखे मुर्गे की मांग ने इसके दामों को भी आसमान छूने पर मजबूर कर दिया है. जहां पहले कड़कनाथ 1200 रुपये प्रति किलो मिलता था, वहीं अब इसकी कीमत 2000 रुपये से ऊपर जा चुकी है. मांग इतनी बढ़ गई है कि इसे पाना भी मुश्किल हो गया है. क्यों है कड़कनाथ इतना खास? कड़कनाथ मुर्गा अपने स्वास्थ्यवर्धक गुणों और पोषण से भरपूर होने की वजह से खासा लोकप्रिय है. अन्य मुर्गों के मुकाबले इसका मांस प्रोटीन से भरपूर और फैट व कोलेस्ट्रॉल में बेहद कम होता है. यही कारण है कि यह हृदय रोगियों और फिटनेस के प्रति सजग लोगों के लिए बेहतर विकल्प बनता है. आयरन, जिंक, फॉस्फोरस और कई अन्य पोषक तत्वों की अधिकता इसे और भी उपयोगी बनाती है. स्वास्थ्य लाभ और औषधीय गुण कड़कनाथ के मांस में औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करते हैं. ठंड के मौसम में यह शरीर को गर्मी प्रदान करता है और कमजोरी को दूर करता है. कोरोना महामारी के बाद लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हुई है, जिससे कड़कनाथ की मांग और भी बढ़ गई है. पारंपरिक चिकित्सा और आयुर्वेद में भी इसे बेहद फायदेमंद माना गया है. झाबुआ से पूरे देश में आपूर्ति कड़कनाथ की पहचान उसके काले मांस और काले खून से होती है. यह झाबुआ के आदिवासी इलाकों में पाला जाता है और यहीं से देशभर में इसकी आपूर्ति होती है. खंडवा के एग्रीकल्चर कॉलेज में इसका फार्म होने के कारण यहां के लोगों को इसे पाना थोड़ा आसान हो जाता है. स्थानीय लोग भी इसे पालकर बेचने लगे हैं, जिससे इसकी उपलब्धता में मदद मिल रही है. लोकप्रियता का नया स्तर कड़कनाथ की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि बड़ी-बड़ी पार्टियों में इसे प्राथमिकता दी जा रही है. नॉनवेज खाने वाले लोग ठंड के समय अन्य विकल्पों की जगह कड़कनाथ को ही पसंद कर रहे हैं. खंडवा के निवासी समीर खान बताते हैं कि ठंड में कड़कनाथ न केवल इम्यूनिटी को बूस्ट करता है, बल्कि शरीर में गर्मी भी बनाए रखता है. यही कारण है कि लोग देशी और बॉयलर मुर्गे को कम खाकर कड़कनाथ को प्राथमिकता दे रहे हैं. सरकार का समर्थन और स्थानीय पहल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में कड़कनाथ को बढ़ावा देने के लिए वाइन शॉप्स के पास इसकी दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया था. इससे यह आम लोगों तक सुलभ हो गया था. हालांकि, अब इसकी मुख्य आपूर्ति झाबुआ और कुछ स्थानीय फार्मों से ही हो रही है. विदेशों में भी मांग कड़कनाथ की लोकप्रियता सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है. इसके औषधीय और पोषण संबंधी गुणों के कारण विदेशों में भी इसकी भारी मांग है. इसका काला मांस इसे और भी विशिष्ट बनाता है, जो इसे अन्य मुर्गों से अलग पहचान दिलाता है. Tags: Eat healthy , Health , Khandwa news , Local18 , Madhyapradesh news Shimla Snowfall Today: कार-ट्रेवलर फिसली...NH सहित 82 रोड बंद, क्रिसमस से पहले शिमला पर कुदरत मेहरबान, नारकंडा में भी बर्फबारी घर पर ही इस आसान तरीके से उगाएं मेथी, बढ़ जाएगा पराठे और सब्जी का स्वाद नैनो डीएपी से बदल रही किसानों की किस्मत! जानिए कैसे ये लिक्विड खाद आपके खेत में कर सकता है चमत्कार साल में दो बार करें चुकंदर की खेती, 80 दिनों में हो जाती है तैयार, बिहार का किसान कमा रहा सालाना 3 लाख Rajasthan Tourism: चौंका देंगे आंकड़े, राजस्थान में पर्यटकों ने तोड़ा पिछला रिकार्ड, नए साल के लिए सभी होटल हाउसफुल Success Story: ड्राइविंग छोड़कर शुरू किया मछली पालन, 40 परिवारों को इस व्यवसाय जोड़ा, अब बना करोड़पति! Christmas 2025 : दिल्ली में आज रात से शुरू हो जाएगा क्रिसमस का जश्न, इन जगहों पर होंगे बड़े इवेंट Snake Enemy Plant: सांपों का दुश्मन है ये पौधा, घर के दरवाजे पर लगा दें; नहीं आएगा कोई भी सांप! New Year 2025: नए साल के जश्न के लिए ये हैं चित्रकूट की टॉप 5 जगहें, यहां आपका New Year बन जाएगा यादगार None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.