NEWS

शादी तय होने के बाद बैचलर पार्टी मनाने गई लड़की, पसंद आ गया स्ट्रिपर, तो उसी को बना लिया दूल्हा!

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनके किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनके किस्से भी इतने अजीब होते हैं कि जानकर हैरानी होती है. कोई एक साथ दो-दो महिलाओं से शादी कर लेता है, तो कोई महिला दो-दो पुरुषों को अपना पति बनाकर एक घर में रहती है. लेकिन आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, वो चौंकाने वाला है. दरअसल, एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही होती है. शादी की तारीख भी तय हो जाती है, तो वो अपने गर्ल्स गैंग के साथ बैचलर पार्टी मनाने चली जाती है. लेकिन वहां पर ही उसके साथ एक हसीन कांड हो जाता है. लड़की और उसकी सहेलियां बैचलर पार्टी में मनोरंजन के लिए जिस स्ट्रिपर को बुलाती हैं, उसी से होने वाली दुल्हनिया को प्यार हो जाता है. फिर क्या था, घर लौटने के बाद वो शादी तोड़ देती है और स्ट्रिपर को ही अपना दूल्हा बना लेती है. वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की अपने स्ट्रिपर पति के साथ ही नजर आ रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स उन लोगों की पर्सनल लाइफ के बारे में पूछता है. लड़की जहां अपनी उम्र 24 साल बताती है, वहीं उसका पति 27 साल का है. शख्स दोनों की लवस्टोरी के बारे में जानना चाहता है कि वो दोनों कैसे मिले? ऐसे में लड़की बतलाती है कि ये एक मजेदार वाकया है. मेरी इंगेजमेंट हो गई थी तो मैं बैचलर पार्टी मनाने अपने सहेलियों के साथ गई. ये उस बैचलर पार्टी में एक स्ट्रिपर था. फिर हम मिले और एक-दूसरे को पसंद करने लगे और शादी कर ली. लड़की ने बताया कि ये जिस अंदाज में डांस करता है, मुझे वो बहुत पसंद आया. मेरी शादी होने वाली थी, लेकिन अगले 3 महीनों में हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे. हमें लगने लगा कि हमारे बीच कोई न कोई कनेक्शन है, जो हमें जोड़ रहा है. A post shared by The Desirable Truth (@thedesirabletruth) वहीं, लड़की के पति ने कहा कि मैं डांस करता था, साथ ही साथ मैं इसके परेशानियों के बारे में भी सुनता था. मुझे लगा कि कुछ न कुछ तो गलत हुआ है. ऐसे में मैंने इसे और ज्यादा टाइम देना शुरू किया. फिर हम एक-दूसरे से जुड़ते चले गए. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @thedesirabletruth नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 21 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि 50 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को शेयर किया गया है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर अब तक 12 सौ से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. हालांकि, कई लोग इसे फर्जी करार दे रहे हैं. ऐसे में न्यूज18 हिंदी इस वीडियो के सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है. कमेंट करते हुए नाथन बॉयड ने लिखा है कि ये इसका पति नहीं है, बल्कि बेस्ट फ्रेंड है और ये दोनों वायरल होने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं. जेरेमी नाम के यूजर ने लिखा है कि ये दोनों सिर्फ दिखावा कर रहे हैं, असलियत में सच्चाई कुछ और ही है. एंड्रेस इस्टेलर ने अपने कमेंट में लिखा है कि मुझे उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत पसंद है. जाहिर है कि यह एक मज़ाकिया मुलाकात की कहानी है और उसे हंसाने और सेंस ऑफ ह्यूमर के ज़रिए उससे जुड़ने की उनकी क्षमता ही है, जिसकी वजह से वे साथ हैं! उनका साथ अच्छा है! वहीं, किर्क एलेन ने अपने कमेंट में लिखा है कि तो यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलेगा और मैं आपको बताता हूं कि क्यों? दरअसल, वे दोनों एक दूसरे को कुछ ऐसा देते हैं, जिसकी उन्हें पहले वाले रिश्ते में कमी थी और उन्होंने अपनी सीमाओं को पहचानने और ठीक होने के लिए काम नहीं किया है. इसलिए, यह जीवन भर की प्रतिबद्धता वाला रिश्ता नहीं है और ईमानदारी से कहें तो उनमें नैतिकता की कमी है, यही खराब पेरेंटिंग का नतीजा है. Tags: Khabre jara hatke , OMG Video , Shocking news , Weird news Diwali 2024: इस बार बाजार में इको फ्रेंडली दीयों की डिमांड, समूह की दीदीयां कर रहीं तैयार, घर बैठे मिला रोजगार 'मैं खुद को स्टार नहीं मानती', 67 की उम्र में भी हिट पे हिट दे रहीं एक्ट्रेस, कभी डेब्यू से मचाया था तहलका Surbhi Jyoti Sangeet: घूंघट काढ़ टीवी की ‘नागिन’ ने लगाए ठुमके, भरी महफिल में पति ने गोद में उठाया और फिर… Mathura News: दिवाली पर मिठाई खरीदते समय करें ये छोटा-सा काम, राज्य कर विभाग का लकी ड्रा दिलाएगा आपको बड़ा इनाम देसी घी के छोले-भठूरे अब तक नहीं किए हैं टेस्ट, तो ये जगह आपके लिए है परफेक्ट, कीमत मात्र इतनी काजू-बादाम का भी बाप है ये सबसे हॉट ड्राई फ्रूट, मक्का से आता है UP के इस शहर, स्वाद के साथ सेहत का खजाना मां शक्ति का शाकंभरी श्रृंगार क्यों किया जाता है, क्या है इसके पीछे की वजह? जानें मंदिर के पुरोहित से PHOTOS: OMG! कभी देखा है 400 टायर वाला बाहुबली ट्रक, जिसे चलाने में छूट जाते हैं 5-7 लोगों के पसीने Tips And Trick: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 पौधे, घर में रहेगी ताजगी और खुशबू, डेंगू-मलेरिया बीमारी भी भाग जाएगी दूर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.