Jharkhand Assembly Election 2024: हजारीबाग के चौपारण प्रखंड को खीर मोहन मिठाई के लिए जाना जाता है. यहां का खीर मोहन झारखंड ही नहीं बिहार में भी प्रसिद्ध है. कई टीवी शो में भी यहां इस मिठाई को फीचर किया जा चुका है. खीर मोहन नगरी चौपारण में इन दिनों चुनावी हवा खूब तेज से चल रही है. चौपारण प्रखंड बरही विधानसभा का हिस्सा है. वर्तमान में यहां उमाशंकर अकेला विधायक हैं. जो कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़कर विधायक बने थे, लेकिन 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने इनका टिकट काटकर युवा अरुण साहू पर भरोसा जताया है. वहीं एनडीए ने पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. टिकट कटने से नाराज वर्तमान विधायक उमाशंकर अकेला समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनावी मैदान में हैं. Local18 ने जब खीर मोहन नगरी चौपारण जाकर यह जानना चाहा कि स्थानीय लोग किन मुद्दों पर आगामी चुनाव में वोट करेंगे तो कई प्रकार के जवाब निकालकर सामने आए. कोई चौपारण की छवि धूमिल होने से परेशान है तो कोई सड़क का मुद्दा उठा रहा है. कोई फ्लाई ओवर के मुद्दे पर जोर दे रहा है तो कुछ ने कहा कि चौपारण तस्करों का गढ़ बन गया है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी मिले जो स्थानीय मुद्दों से इतर राष्ट्र के नाम पर वोट करने की बात कहते दिखे. नशे की चपेट में युवा पीढ़ी स्थानीय उमाशंकर हलवाई का कहना है कि इस बार के चुनाव में स्थानीय मुद्दों से इतर राष्ट्र के मुद्दों पर वोट करेंगे. जो नेता और पार्टी हिंदुओं की एकता और अखंडता की बात करेगा उसे ही वोट किया जाएगा. वहीं शशि रंजन का कहना है कि चौपारण की छवि हाल के वर्षों में काफी धूमिल हुई है. यहां पर अपराध काफी पड़ गया है. बिहार में शराब बंदी के बाद शराब का सबसे बड़ा नेक्सस चौपारण में पनपा है. आज यहां की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ गई है. कई लोग इन मुद्दों पर ही चुनाव में वोट देंगे. वहीं, सुमित अग्रवाल का कहना है कि चौपारण में पिछले 5 सालों से फ्लावर का काम चल रहा है. फ्लावर का काम सफेद हाथी के दांत के समान हो चुका है. पिलर बन गए हैं, लेकिन ऊपर ढलाई नहीं हो रहा है. जिससे आए दिन लोगों की दुर्घटना में जान जाती रहती है. वह इसी मुद्दे के साथ वोट करेंगे. अपराध से छवि हुई धुमिल दुष्यंत कुमार कहना है कि जहां अफीम तस्करी और शराब माफियाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है. चौपारण जो खीर मोहन के नाम से जाना जाता था. अब बिहार बॉर्डर नजदीक होने के कारण से तस्करों के लिए जाना जाता है. जिससे इसकी छवि धूमिल हो रही है वह इस चुनाव में इसी मुद्दे पर वोट करेंगे. वहीं, हर्ष कुमार का कहना है कि चौपारण में पेयजल की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. गर्मी के मौसम में लोग पानी के लिए बेहाल हो जाते हैं. आगामी चुनाव में पानी जिसके मेनिफेस्टो में शामिल रहेगा उसे ही वोट करेंगे. 30 सालों से दो लोगों के पास कुर्सी बता दें कि बरही विधानसभा में पिछले 30 सालों से विधायकी की कुर्ती दो लोगों के पास ही घुम रही है. मनोज कुमार यादव ने 1995, 2000, 2005 और 2014 का चुनाव जीता था. ये चारों बार कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने. वहीं उमाशंकर अकेला ने 2009 में भाजपा के टिकट पर और 2019 में कांग्रेस के टिकट से जीत दर्ज की. इस बार कांग्रेस ने एक नया प्रत्याशी अरुण साहू पर भरोसा जताया है. वहीं भाजपा के टिकट से चार बार के विधायक मनोज कुमार यादव चुनाव लड़ रहे हैं. टिकट कटने से नाखुश होकर वर्तमान विधायक उमाशंकर अकेला भी चुनावी रेस में है. वे इस चुनाव में समाजवादी पार्टी का टिकट से उतरे हैं. Tags: Hazaribagh news , Jharkhand election 2024 , Jharkhand news , Local18 , Public Opinion बहुत हो गया चूहों का आतंक, आजमाएं ये 5 देसी नुस्खे, घर में हर सामान रहेगा सुरक्षित! Firozabad Bakra Mela: बकरियों का यह मेला मुर्रा भैंस को भी कर देता है फेल, लाखों रुपए लगती है कीमत, हर नस्ल भी उपलब्ध घंटों तक कोयले की भट्टी पर दूध होता है गर्म, खास ड्राई फ्रूट डालकर बनाए जाते हैं पेड़े, सालों से स्वाद बरकरार Diwali 2024: इस बार बाजार में इको फ्रेंडली दीयों की डिमांड, समूह की दीदीयां कर रहीं तैयार, घर बैठे मिला रोजगार 'मैं खुद को स्टार नहीं मानती', 67 की उम्र में भी हिट पे हिट दे रहीं एक्ट्रेस, कभी डेब्यू से मचाया था तहलका Surbhi Jyoti Sangeet: घूंघट काढ़ टीवी की ‘नागिन’ ने लगाए ठुमके, भरी महफिल में पति ने गोद में उठाया और फिर… Mathura News: दिवाली पर मिठाई खरीदते समय करें ये छोटा-सा काम, राज्य कर विभाग का लकी ड्रा दिलाएगा आपको बड़ा इनाम देसी घी के छोले-भठूरे अब तक नहीं किए हैं टेस्ट, तो ये जगह आपके लिए है परफेक्ट, कीमत मात्र इतनी काजू-बादाम का भी बाप है ये सबसे हॉट ड्राई फ्रूट, मक्का से आता है UP के इस शहर, स्वाद के साथ सेहत का खजाना None
Popular Tags:
Share This Post:
What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
-
- October 30, 2024
Featured News
Latest From This Week
दिवाली से ठीक पहले दहल सकता था राजस्थान, पांचवीं बार रची गई ऐसी साजिश
NEWS
- by Sarkai Info
- October 30, 2024
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.