NEWS

Wedding Season: जर्मनी का छोरा और हरियाणा की छोरी...हिंदू रिति-रिवाज से की शादी, दूल्हे के भंगड़े ने जीता सबका दिल

कुरुक्षेत्र. महाभारत की धरती कुरुक्षेत्र में एक शादी की खासी चर्चा है. यहां पर जर्मनी के दुल्हे और हरियाणा की छोरी ने सात फेरे लिए हैं. हिंदू रीति-रिवाज में यह शादी हुई है. सात समुंदर से पार जर्मनी पहुंचे दुल्हे राजा क्रिस ने 26 अक्तूबर को हिंदू-रीति रिवाज से श्रेया संग सात फेरे लिए और इस विदेशी भी बारात में झूमते नजर आए. दरअसल. जर्मनी के क्रिस की लव मैरिज है. श्रेया हायर स्टीडीज के लिए जर्मनी गई थी और जहां पर उसकी मुलाकात क्रिस से हुई थी. दोनों के बीच प्यार का परवान चढ़ा और अब उन्होंने शादी भारत में आकर गीता की धर्मस्थली और धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आकर शादी रचाई. दुल्हे के परिजन भारतीय संस्कृति से बेहद प्रभावित हैं और हिंदी और पंजाबी सीखने की भी कोशिश कर रहे है. 15 लोगों के साथ आई थी बारात बता दें कि श्रेय मूल रूप से कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं. प्रेम के धागे जर्मनी से 15 परिजनों के साथ बारात लेकर क्रिस क्रिस पहुंचे थे. दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि यहां तक खींच लाया और शायद ही किसी को अंदाजा था कि सरहद की दूरियां यूं मिट जाएंगे.क्रिस अपने साथ भाई डेविड, बहन क्लाउडिया, दूसरी बहन जारा, जीजा एंड्रियास, दोस्तपिया, अनिका बाराती बनकर कुरुक्षेत्र पहुंचे थे. सभी को भारतीय संस्कृति बहुत पसंद है. शहर में शादी की चर्चा बता दें कि इस शादी की शहर में चर्चा रही. तीन दिन पहले को यह शादी हुई थी. शादी में बारातियों ने पंजाबी गीतों पर डांस किया. दुल्हे राजा क्रिस ने अपनी दुल्हन के लिए पंजाबी गीत ‘एक चरखा गली दे विच ढा लेया…’, पर भंगड़ा किया और सबका दिल जीत लिया. युवती के पिता बिमल शर्मा और माता अनीता शर्मा ने बेटी की शादी पर खुशी जताई. Tags: Haryana latest news , Ideal marriage , Love marriage , Wedding Ceremony बहुत हो गया चूहों का आतंक, आजमाएं ये 5 देसी नुस्खे, घर में हर सामान रहेगा सुरक्षित! Firozabad Bakra Mela: बकरियों का यह मेला मुर्रा भैंस को भी कर देता है फेल, लाखों रुपए लगती है कीमत, हर नस्ल भी उपलब्ध घंटों तक कोयले की भट्टी पर दूध होता है गर्म, खास ड्राई फ्रूट डालकर बनाए जाते हैं पेड़े, सालों से स्वाद बरकरार Diwali 2024: इस बार बाजार में इको फ्रेंडली दीयों की डिमांड, समूह की दीदीयां कर रहीं तैयार, घर बैठे मिला रोजगार 'मैं खुद को स्टार नहीं मानती', 67 की उम्र में भी हिट पे हिट दे रहीं एक्ट्रेस, कभी डेब्यू से मचाया था तहलका Surbhi Jyoti Sangeet: घूंघट काढ़ टीवी की ‘नागिन’ ने लगाए ठुमके, भरी महफिल में पति ने गोद में उठाया और फिर… Mathura News: दिवाली पर मिठाई खरीदते समय करें ये छोटा-सा काम, राज्य कर विभाग का लकी ड्रा दिलाएगा आपको बड़ा इनाम देसी घी के छोले-भठूरे अब तक नहीं किए हैं टेस्ट, तो ये जगह आपके लिए है परफेक्ट, कीमत मात्र इतनी काजू-बादाम का भी बाप है ये सबसे हॉट ड्राई फ्रूट, मक्का से आता है UP के इस शहर, स्वाद के साथ सेहत का खजाना None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.