NEWS

VTR Jungle Safari: जापान की मायो को भा गया बिहार का यह पर्यटन स्थल, बिहारी स्टाइल में कहा-आइए ना हमरा बिहार में…

पश्चिम चम्पारण. आईए ना हमरा बिहार में, ये शब्द जापान से भारत आई मायो ने उस समय कहा, जब बिहार के इकलौते टाइगर रिज़र्व में घंटों की सफारी एवं आकर्षक पर्यटन स्थलों की खूबसूरती देख वो मंत्रमुग्ध हो चुकी थीं. दरअसल, बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले में बसे वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में जंगल सफारी का सिलसिल शुरू हो चुका है. सफारी का आनंद लेने के लिए देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक VTR पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को जापान निवासी मायो मुरास्की तथा रायोटा सैटो भी टाइगर रिज़र्व के वाल्मीकि नगर रेंज पहुंचे थे. आपको जानकार आश्चर्य होगा कि VTR की खूबसूरती से मायो इतनी मंत्रमुग्ध हो चुकी थीं कि उन्होंने कैमरे पर बिहारी स्टाइल में ही सबको यहां आने का आमंत्रण दे डाला. सफारी के दौरान हुआ दुर्लभ जानवरों का दीदार वाल्मीकि नगर रेंज में नेचर गाइड के रूप में कार्यरत राजीव आर्य ने लोकल 18 को बताया कि जापानी पर्यटक सोमवार को शाम 4 बजे वाली शेड्यूल में सफारी पर निकले थे. इस दौरान सफारी वाहक अखिलेश कुमार के साथ वन कर्मी मनीष सरकार, अनुराग कुमार, शुभम कुमार तथा नेचर गाइड के रूप में खुद राजीव भी मौजूद थे. सफारी के दौरान मायो तथा सैटो बेहद खुश नज़र आ रहे थे. ट्रैक पर उन्होंने बेहद क़रीब से बार्किंग डियर, सांभर डियर, स्पॉटेड डियर, भालू, वाइल्ड बोर, मोर तथा दुर्लभ प्रजाति के उल्लुओं को देखा. दुनिया के सामने पेश करेंगे VTR की खूबसूरती राजीव बताते हैं कि मायो मुरास्की तथा रायोटा सैटो एक बड़े स्तर के यू ट्यूबर हैं. नेपाल से सटे VTR की खूबसूरती तथा जैव विविधता से प्रभावित होकर उन्होंने इसे, अपने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करने की इच्छा ज़ाहिर की है. यही कारण है कि सफारी के दौरान उन्होंने हर एक खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इन रेंजों में बंटा है वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व बता दें कि बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले में बसा “वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व” 900 वर्ग किलोमीटर में फैला है. ये भारत का एक ऐसा टाइगर रिज़र्व है, जिसकी जैव विविधता बड़ी कमाल की तथा घनी मानी जाती है. नेपाल के चितवन नेशनल पार्क से अपनी सीमा साझा करने वाला VTR, मुख्य रूप से दो भागों में बंटा है. जहां डिवीजन एक के अंतर्गत “मंगुराहां, गोवर्धना तथा राघीया” रेंज आते हैं. ठीक वहीं डिवीजन दो में हरनाटांड़, चिउटाहां, गनौली, वाल्मीकि नगर तथा मदनपुर जैसे रेंज शामिल है. हर साल पर्यटक वाल्मीकि नगर, मंगुराहां तथा गोवर्धना जैसे रेंजों में सफारी के साथ प्रकृति की खूबसूरत वादियां एवं अतुलनीय मनोरम स्थलों का दीदार करने आते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि जापान से भारत पहुंची मायो तथा रायोटा भी वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के वाल्मीकि नगर रेंज में सफारी के लिए पहुंचे थे. Tags: Bihar News , Champaran news , Local18 , Tourist Places , Valmiki Tiger Reserve Diwali 2024: इस बार बाजार में इको फ्रेंडली दीयों की डिमांड, समूह की दीदीयां कर रहीं तैयार, घर बैठे मिला रोजगार 'मैं खुद को स्टार नहीं मानती', 67 की उम्र में भी हिट पे हिट दे रहीं एक्ट्रेस, कभी डेब्यू से मचाया था तहलका Surbhi Jyoti Sangeet: घूंघट काढ़ टीवी की ‘नागिन’ ने लगाए ठुमके, भरी महफिल में पति ने गोद में उठाया और फिर… Mathura News: दिवाली पर मिठाई खरीदते समय करें ये छोटा-सा काम, राज्य कर विभाग का लकी ड्रा दिलाएगा आपको बड़ा इनाम देसी घी के छोले-भठूरे अब तक नहीं किए हैं टेस्ट, तो ये जगह आपके लिए है परफेक्ट, कीमत मात्र इतनी काजू-बादाम का भी बाप है ये सबसे हॉट ड्राई फ्रूट, मक्का से आता है UP के इस शहर, स्वाद के साथ सेहत का खजाना मां शक्ति का शाकंभरी श्रृंगार क्यों किया जाता है, क्या है इसके पीछे की वजह? जानें मंदिर के पुरोहित से PHOTOS: OMG! कभी देखा है 400 टायर वाला बाहुबली ट्रक, जिसे चलाने में छूट जाते हैं 5-7 लोगों के पसीने Tips And Trick: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 पौधे, घर में रहेगी ताजगी और खुशबू, डेंगू-मलेरिया बीमारी भी भाग जाएगी दूर None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.