NEWS

सड़क पर घूम रहे थे कुछ लोग, अधिकारियों ने पूछा- कौन हो? बोले- साहब हम लोग रोज 1500 कमाते हैं

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में भिखारियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इस बीच भिखारियों पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग ने इंदौर में साधु-संत बनकर भिखारियों के एक पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये लोग शहर के अलग-अलग जगहों पर भीख मांगते हुए पाए गए. विभाग ने उन्हें इंदौर ना लौटने की चेतावनी देते हुए उनके मूल जिले पाली, राजस्थान भेज दिया. पता चला कि यह ग्रुप पिछले पांच साल से इंदौर में काम कर रहा था. हर आदमी भीख मांगकर प्रतिदिन 1000 रुपये से 1500 रुपये तक कमाता था. इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान चलाया हुआ है. बुधवार शाम को महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचना मिली कि गंगवाल बस स्टैंड पर साधु के वेश में कुछ लोग भिक्षा मांग रहे हैं. इसके बाद इंदौर डब्ल्यूसीडी जिला कार्यक्रम समन्वयक रामनिवास बुधोलिया ने कहा, “जांच करने पर, टीम ने तीन से चार लोगों को पकड़ा. पूछताछ के दौरान, उन्होंने कई वर्षों से भीख मांगने और पिछले पांच से छह वर्षों से इंदौर आने की बात कबूल की.” उन्होंने कहा कि उन्होंने शहर में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी आश्रय स्थल स्थापित किए हैं. देर होने के कारण भिखारियों को अस्थायी रूप से पलसीकर रैन बसेरा में रखा गया था. गुरुवार की सुबह, उन्होंने खुलासा किया कि उनके लगभग 22-23 सहयोगी लगभग एक महीने तक पृथ्वी पर्वत और लवकुश चौराहे के पास अस्थायी झोपड़ियों में रहते थे. ये सभी राजस्थान के पाली जिले के गांवों के रहने वाले थे और पीढ़ियों से भीख मांगने का काम कर रहे थे. डब्ल्यूसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने दोनों स्थानों का दौरा किया और भीख मांगने वाले भिखारियों को परामर्श दिया. उन्हें बताया गया कि इंदौर में भीख मांगने पर आपराधिक मुकदमा चलेगा. भिखारी अपनी गतिविधियां रोकने पर सहमत हो गए और बस द्वारा राजस्थान वापस भेजे जाने से पहले उन्होंने अपनी झोपड़ियां तोड़ दीं. Tags: Mp news बॉलीवुड के सुपरस्टार सिंगर, सिंपलसिटी ऐसी बीच सड़क पर स्कूटी रोककर किया ये काम, घर देखने देशभर से आते हैं टूरिस्ट कौन है ये बाबा जिन्होंने 12 सालों से हाथ नीचे ही नहीं किया? Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़‍िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्‍पीकर की कुर्सी कब्‍जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.