NEWS

महंगाई को देंगे मात, रिटायरमेंट के बाद भी कटेगी ऐश की लाइफ, हर महीने खातें आएंगे ₹1 लाख, जानें कैसे?

नई दिल्ली. नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) एक रिटायरमेंट-कम-सेविंग्स प्लान है जो योगदान आधारित प्रणाली पर काम करती है. इसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को उनके रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना. NPS की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें किसी निश्चित लाभ की गारंटी नहीं होती है. आपके द्वारा किए गए निवेश और उस पर मिलने वाले रिटर्न के आधार पर आपका पेंशन धनराशि तय होती है. रिटायरमेंट के बाद आपकी आय रुक जाती है लेकिन खर्चे बढ़ते हैं या पहले जैसे ही बने रहते हैं. ऐसे में वित्तीय स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए एक स्थिर आय स्रोत की आवश्यकता होती है. अगर आप रिटायरमेंट के बाद ₹1 लाख की मासिक पेंशन चाहते हैं, तो आपको NPS में नियमित निवेश करना होगा. आइए जानते हैं इसका गणित. ये भी पढ़ें- Ratan Tata Net Worth: रतन टाटा छोड़ गए 7900 करोड़ रुपये की संपत्ति, कौन होगा इसका हकदार मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और आप NPS में निवेश शुरू कर रहे हैं. 60 साल की उम्र तक आप निवेश करेंगे यानी निवेश की अवधि होगी 35 साल. यहां पर यह अनुमान लगाया गया है कि आपको NPS पर 10% का रिटर्न मिलेगा, जो एक सामान्य अपेक्षा है. मासिक निवेश: ₹13,100 कुल निवेश (35 साल में): ₹55.02 लाख कुल रिटर्न: 10% म्यूचुअल फंड मैच्योरिटी पर राशि: ₹5.01 करोड़ ऐन्यूटी निवेश: 40% (₹2 करोड़) अनुमानित ऐन्यूटी दर: 6% रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन: ₹1 लाख ऐन्यूटी क्या है? NPS में आपको अपनी कुल जमा राशि का कम से कम 40% ऐन्यूटी स्कीम में निवेश करना अनिवार्य है. ऐन्यूटी दर जितनी अधिक होगी, आपकी मासिक पेंशन भी उतनी ही अधिक होगी. इस निवेश के साथ आपको आयकर अधिनियम की धारा 80CCD(1B) के तहत ₹50,000 तक की कर छूट भी मिलती है. NPS में फंड कैसे मैनेज होते हैं? NPS के तहत निवेशक द्वारा जमा की गई राशि को PFRDA द्वारा पंजीकृत पेंशन फंड मैनेजर्स द्वारा संचालित किया जाता है. ये निवेश गाइडलाइंस के तहत विभिन्न वित्तीय उपकरणों जैसे सरकारी बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड और इक्विटीज में निवेश करते हैं ताकि बाजार में उतार-चढ़ाव का प्रभाव निवेशकों की धनराशि पर कम से कम हो. NPS से जुड़ी सही योजना और निवेश की जानकारी से आप रिटायरमेंट के बाद अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. जल्दी निवेश शुरू करने से न केवल पेंशन फंड बड़ा होता है, बल्कि आपको रिटायरमेंट के बाद मासिक पेंशन के रूप में एक स्थिर आय भी मिलती है. Tags: Business news , National pension , New Pension Scheme मानो ना मानो... रोहित-विराट ने 5 साल में जितने रन और शतक बनाए, उससे ज्यादा जो रूट ने अकेले बना दिए कभी आवाज की वजह से हुए रिजेक्ट, लंबी टांगों ने वायु सेना का तोड़ा ख्वाब, शशि कपूर ने बना दिया 'शहंशाह' French Girl: ऐसा कैसे हो सकता है..., फ्रांस की लड़की ने देख लिया कुछ ऐसा, नहीं हुआ यकीन, दोस्त से करने लगी सवाल इस युवा का अनोखा टैलेंट, 5 मिनट में उंगलियों से बनाता है मास्टरपीस, सेलेब्रिटीज भी हैं दीवाने क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड... जिनका टूटना है लगभग असंभव, एक बल्लेबाज के नाम है 199 सेंचुरी भारत की पहली CNG बाइक, धांसू माइलेज के साथ शानदार डिजाइन, बाजार में आते ही मचा दी धूम, यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट सहरसा में 4 करोड़ की लागत से बनेगा प्रोसेसिंग प्लांट, रोजगार के साथ किसानों को मिलेगा लाभ Janjgir Champa News: फसल में बढ़ रही ये बीमारी, किसान तुरंत करें ये उपाय, वरना पूरी मेहनत हो जाएगी बर्बाद Vaishali News: किसान करें तालाब में पानी वाली खेती, एक बार लगाने पर 5 साल मिलते रहते हैं फूल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.