NEWS

300 किमी की रफ्तार से अमेरिका में आई तबाही, फ्लोरिडा में मौत की बारिश, बिछ गईं लाशें

नई दिल्‍ली. अमेरिका के दक्षिण पूर्व में स्थित फ्लोरिडा में इस वक्‍त कुदरत जमकर कहर बरपा रही है. 300 किलोमीटर की रफ्तार से आए तूफान हरिकेन मिल्‍टन के चलते अबतक राज्‍य में 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना तक पड़ गया है. कई शहरों में इस वक्‍त बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं, 30 लाख से ज्‍यादा लोग ऐसे भी हैं जो इस वक्‍त हरिकेन मिल्‍टन तूफान के चलते बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जो बाइडेन प्रशासन ने राहत और बचाव का काम तेज कर दिया है. इस वक्‍त बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसेंटिस ने कहा कि राज्य ने सबसे खराब स्थिति को अब टाल दिया है. हालांकि उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि हरिकेन मिल्‍टन से हुआ नुकसान अभी भी काफी ज्‍यादा है और देश में इस तूफान के बाद आई बाढ़ चिंता का विषय बनी हुई है. पहले ही टैम्पा की खाड़ी में तूफानी लहरों को देखते हुए यहां बेहद भयानक मंजर देखने को मिलने की चेतावनी जारी की गई थी. अब यह तूफान कुछ कम होता दिख रह है. हालांकि शहर के दक्षिणी तट के किनारे स्थित बैरियर द्वीपों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. एक दो नहीं आए कुल 27 बवंडर अमेरिकी गृह सुरक्षा सचिव एलेजांद्रो मेयरकास ने व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में कहा कि अब तक 14 लोगों की मौत की रिपोर्ट है, उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये मौतें बवंडर के कारण हुई हैं. उन्होंने कहा कि फ्लोरिडा में कम से कम 27 बवंडर आए. फ्लोरिडा के पूर्वी तट पर सेंट लूसी में बवंडर की एक सीरीज ने पांच लोगों की जान ले ली. इनमें दो बुजुर्ग शामिल हैं. शहर में जगह-जगह टूटे हुए पेड़, बिजली के खंभे नजर आए. ये बवंडर कितने ताकतवर थे इस बात का सबूत खाई में पलटे दिखे ट्रकों ने दिया. घर के टॉयलेट में छुपी मां-बेटी रॉयटर्स के मुताबिक 37 साल की क्रिस्टल कोलमैन और उनकी 17 साल की बेटी तूफान के दौरान बाथरूम में छिप गईं क्योंकि बवंडर ने उनके लेकवुड पार्क के घर की छत को उखाड़ना शुरू कर दिया था. उनका कहना है कि वो ऐसा महसूस कर रहे थे कि कोई मूवी चल रही है. हम मरने वाले हैं. 30 लाख से ज्‍यादा लोग अभी भी बवंडर के कारण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बिजली का फिर से शुरू करने की कोशिश राज्‍य स्‍तर पर की जा रही हैं. Tags: America News , Cyclonic storm , International news , World news Gaya News: गया के किसान मधुमक्खी पालन से फेर रहे मुंह, जानें इस व्यवसाय से दूर होने की वजह भेड़ पालन बना गांव-देहात की तरक्की का जरिया, बिहार के किसान की चमकी किस्मत, अब हर साल लाखों में कमाई Shardiya Navratri 2024: आरा के इस गांव में है सती माता का अनूठा मंदिर, जहां माता रानी स्वयं करती है युवाओं रक्षा Farrukhabad News: यहां की पाव भाजी का स्वाद है सबसे लाजवाब, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट वाले हो जाएंगे फेल, जानें रेसिपी Seasonal fruit: पानी में उगने वाला ये मौसमी फल है कमाल, वजन घटाने से ब्लड शुगर तक करेगा मेंटेन; ढेरों हैं फायदे Farrukhabad News: स्वाद और सेहत का तगड़ा खजाना है ये मिठाई, शुद्ध देशी घी में होती है तैयार, जानें रेसिपी महाकाल की भस्म आरती: आज देवी रूप में सजे उज्जैन के राजा, शक्ति स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, देखें सुंदर तस्वीरें 'मुझे भी यही स्टारडम चाहिए', राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार बनना चाहता था एक्टर, डेब्यू फिल्म से मचा दिया था तहलका कभी चूहों संग सोने को मजबूर थे अमिताभ बच्चन, नहीं था रहने का ठौर-ठिकाना, आज 1600 करोड़ के हैं मालिक None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.