NEWS

Haryana New Cabinet Formations: हरियाणा के इन 5 जिलों में से किसी को नहीं मिलेगी कैबिनेट में जगह, फिर कौन कहां से बनेगा मंत्री?

चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अब सरकार के गठन पर सबकी नजरें हैं. लोग अपने अपने नेताओं को मंत्रिमंडल में देखने के लिए उत्सुक हैं. लेकिन हरियाणा के पांच जिले ऐसे हैं, जहां से इस बार मंत्रिमंडल में कोई नहीं दिखेगा और ऐसे में यहां के लोगों को विकास के लिए भी भाजपा सरकार की तरफ हाथ फैलाने पड़ सकते हैं. दरअसल, हरियाणा के पांच जिले ऐसे में हैं, जहां से भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया और एक भी सीट भाजपा के खाते में नहीं गई. इसमें नूंह, फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक और झज्जर शामिल हैं. इन सभी जिलों की कुल 19 सीटों पर भाजपा पूरी तरह से साफ हो गई थी. यहां पर बांगड़, देसवाल और मेवात बेल्ट आती है. कांग्रेस ने बागड़ बेल्ट में भाजपा को पटकनी दी. 2019 में इन इलाकों में बीजेपी पिछली बार आठ, कांग्रेस ने चार, जेजेपी ने पांच, आईएनएलडी ने एक और निर्दलीय ने दो सीटें यहां से जीती थीं. अहम बात है कि किसान आंदोलन का असर इन इलाकों में दिखा है. क्योंकि सिरसा और फतेहाबाद पंजाब से सटे इलाके हैं. नई होगी नायब सैनी की कैबिनेट बता दें कि निवर्तमान सैनी कैबिनेट के 10 में से आठ मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में हार गए थे और ऐसे में नए लोगों को अब कैबिनेट में जगह मिलेगी. इनमें पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा और बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा रेस में हैं. ढांडा जाट समुदाय से हैं और मूलचंद शर्मा वरिष्ठ नेता के अलावा, ब्राह्मण चेहर हैं. हालांकि, अरविंद शर्मा की दावेदारी भी है, क्योंकि वह भी ब्राह्मण हैं. हरियाणा की आरक्षित 17 सीटों में से भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की और ऐसे में इसराना सीट से जीते वरिष्ठ दलीत नेता नेता कृष्ण लाल पंवार और कृष्ण कुमार बेदी दौड़ में है. अहम बात है कि पंवार राज्यसभा सदस्य भी हैं. दक्षिण हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र में पार्टी ने 11 में से 10 सीट जीती हैं और इस क्षेत्र के अधिकांश उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री और गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह के करीबी माने जाते हैं. नारनौल से जीते ओम प्रकाश यादव और बादशाहपुर से जीते वरिष्ठ नेता राव नरबीर सिंह भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. नरबीर सिंह को भाजपा डिप्टी सीएम भी बना सकती है. अन्य दावेदारों में भाजपा नेता अनिल विज (अंबाला कैंट), श्याम सिंह राणा (रादौर), जगमोहन आनंद (करनाल), हरविंदर कल्याण (घरौंदा), कृष्ण लाल मिड्ढा (जींद), अरविंद कुमार शर्मा (गोहाना), विपुल गोयल (फरीदाबाद), और घनश्याम दास (यमुनानगर) के नाम शामिल हैं. कब होगा सरकार का गठन हरियाणा में सरकार का गठन 15 अक्तूबर को हो सकता है. 14 अक्तूबर को विधायक दल की मीटिंग बुलाई गई है. दो दिन दिल्ली में रहे नायब सैनी अब चंडीगढ़ लौट आए हैं. अहम बात है कि पीएम मोदी के विदेश से लौटने के बाद ही सरकार का गठन होगा. क्योंकि वह भी समारोह में शामिल होंगे. Tags: Anil Vij , Government of Haryana , Haryana CM , Haryana Election , Haryana election 2024 , Haryana News Today , Haryana politics , Nayab Singh Saini रबी की फसल की बुवाई से पहले करें बीज उपचार, फंगस-कीट का हमला भी होगा फेल, पैदावार साथ कमाई में होगा इजाफा Rampur News: नवरात्रि व्रत में श्रद्धालु अपनाएं ये झटपट बनने वाले पौष्टिक आहार, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न Gaya News: गया के किसान मधुमक्खी पालन से फेर रहे मुंह, जानें इस व्यवसाय से दूर होने की वजह भेड़ पालन बना गांव-देहात की तरक्की का जरिया, बिहार के किसान की चमकी किस्मत, अब हर साल लाखों में कमाई Shardiya Navratri 2024: आरा के इस गांव में है सती माता का अनूठा मंदिर, जहां माता रानी स्वयं करती है युवाओं रक्षा Farrukhabad News: यहां की पाव भाजी का स्वाद है सबसे लाजवाब, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट वाले हो जाएंगे फेल, जानें रेसिपी Seasonal fruit: पानी में उगने वाला ये मौसमी फल है कमाल, वजन घटाने से ब्लड शुगर तक करेगा मेंटेन; ढेरों हैं फायदे Farrukhabad News: स्वाद और सेहत का तगड़ा खजाना है ये मिठाई, शुद्ध देशी घी में होती है तैयार, जानें रेसिपी महाकाल की भस्म आरती: आज देवी रूप में सजे उज्जैन के राजा, शक्ति स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, देखें सुंदर तस्वीरें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.