NEWS

Kullu Dussehra Festival 2024: कुल्लू दशहरा के लिए स्टार कलाकारों की लिस्ट जारी, बॉलीवुड के महशुर सिंगर करेंगे परफॉर्म

कुल्‍लू. अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए अब स्टार कलाकारों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है. इस साल कुल्लू के लाल चंद प्रार्थी कलाकेंद्र में कई बॉलीवुड और पंजाब के सिंगर अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे. कुल्लू दशहरा में इस बार देश के 5 महशूर कलाकारों का नाम है. कब से शुरू होगी सांस्कृतिक संध्या अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा 13 अक्तूबर से 19 अप्टूबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान हर दिन रात में सांस्कृतिक संध्याएं मनाई जाएगी. इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी लोगों का मनोरंजन करेंगे. दशहरा उत्सव के दौरान हर दिन एक कलाकार के नाम रहेगी. पहली सांस्कृतिक संध्या पर सिंगर शाहिद मल्लाया करेंगे परफॉर्म 13 अक्टूबर को होने वाले सांस्कृतिक संध्या में शाहिद माल्ल्याल कुल्लू आने वाले है. “इक कुड़ी जीदा नाम मोहब्बत\” सॉन्ग गाने वाले शाहिद कुल्लू में अपने सुरो का जल्द बिखेरेंगे. 17 अक्तूबर को शाम रहेगी गुरनाम भुल्लर के नाम पंजाब के मशहूर सिंगर गुरनाम भुल्लर 17 अक्टूबर को कुल्लू में परफॉर्म करेंगे. लाल चांद प्रार्थी कलाकेंद्र में यह परफॉर्मेंस किए जानेंगे. बॉलीवुड सिंगर बांधेंगे समा 18 अक्तूबर को बॉलीवुड के जाने माने गायक नीरज श्रीधर परफॉर्म करने वाले है. नीरज श्रीधर ने बॉलीवुड के कई सुपरहिट गाने गाए हैं जो युवाओं द्वारा पसंद किए जाते हैं. 18 अक्तूबर को सबसे बड़ी स्टार नाइट होगी. क लाकारों की लिस्ट में और भी नाम सांस्कृतिक संध्या में हर दिन एक जाने माने गायक परफॉर्म करने वाले हैं. फाइनल हुई स्टार कलाकारों की लिस्ट में पंजाब के सिंगर कुलविंदर बिल्ला, बॉलीवुड सिंगर श्रद्धा पंडित का भी नाम शामिल है. दशहरा उत्सव के आखिरी दिन पर पहाड़ी नाइट रहती है. इस दिन हिमाचली कलाकार अपने सुरो से पहाड़ी गीतों से समा बांधते हुए नजर आएंगे. Tags: Himachal news , Kullu News , Local18 Farrukhabad News: यहां की पाव भाजी का स्वाद है सबसे लाजवाब, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट वाले हो जाएंगे फेल, जानें रेसिपी Seasonal fruit: पानी में उगने वाला ये मौसमी फल है कमाल, वजन घटाने से ब्लड शुगर तक करेगा मेंटेन; ढेरों हैं फायदे Farrukhabad News: स्वाद और सेहत का तगड़ा खजाना है ये मिठाई, शुद्ध देशी घी में होती है तैयार, जानें रेसिपी महाकाल की भस्म आरती: आज देवी रूप में सजे उज्जैन के राजा, शक्ति स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, देखें सुंदर तस्वीरें 'मुझे भी यही स्टारडम चाहिए', राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार बनना चाहता था एक्टर, डेब्यू फिल्म से मचा दिया था तहलका कभी चूहों संग सोने को मजबूर थे अमिताभ बच्चन, नहीं था रहने का ठौर-ठिकाना, आज 1600 करोड़ के हैं मालिक पाकिस्तान से ऐसी क्या दुश्मनी, 4 टेस्ट मैच में ठोके 785 रन, 3 शतक और 1 ट्रिपल सेंचुरी बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस तरह दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, पीपल के पत्ते पर बनाया तस्वीर Agriculture News: अक्टूबर में लगा दें हरी मटर की ये पांच किस्में, 50 दिन में नोटों की होने लगेगी बारिश, एक्सपर्ट से जानें विधि None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.