NEWS

Dusshera 2024 : दशहरे पर बन रहा अद्भुत संयोग, इन तीन राशियों की बल्ले-बल्ले, मिलेंगे कई लाभ

अयोध्या: सनातन धर्म में दशहरे का विशेष महत्व होता है. धार्मिक मान्यता है कि दशहरे के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम ने लंका पति रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी. तभी से दशहरा मनाया जाता है. इस दिन रावण का पुतला समेत रावण का दहन किया जाता है और इसी दिन माता दुर्गा के नौ स्वरूपों का विसर्जन भी होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस वर्ष दशहरा 12 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इस दिन कई दुर्लभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसका असर राशि चक्र के 12 राशि पर भी सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. दशहरे के दिन बन रहे दुर्लभ संयोग से कुछ राशि की किस्मत बदल भी सकती है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कहीं आप भी तो नहीं हैं उस राशि में शामिल. दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि इस वर्ष दशहरा 12 अक्टूबर को है और दशहरे के दिन ज्योतिषीय गणना के अनुसार दो अद्भुत संयोग का निर्माण भी हो रहा है. जिसमें शनि और शुक्र क्रमशः शश राजयोग और मलयव्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. जिसका प्रभाव वृषभ राशि, तुला राशि और मकर राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिल रहा है. तुला राशि : तुला राशि के जातकों के लिए दशहरे का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. बन रहे दुर्लभ संयोग का प्रभाव इस राशि के जातकों पर सकारात्मक तौर पर देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. मनपसंद नौकरी मिलेगी. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस होगा. हर काम में सफलता मिलेगी. वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय शुभ रहेगा. करियर में सफलता मिलेगी. नौकरी में प्रमोशन होगा. समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामले में जीत हासिल हो सकती है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए करियर में सफलता मिलेगी. आकस्मिक धन का लाभ होगा. कारोबार में मुनाफा होगा. नौकरी में सीनियर का साथ मिलेगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. Tags: Dussehra Festival , Hindi news , Local18 , Religion 18 रबी की फसल की बुवाई से पहले करें बीज उपचार, फंगस-कीट का हमला भी होगा फेल, पैदावार साथ कमाई में होगा इजाफा Rampur News: नवरात्रि व्रत में श्रद्धालु अपनाएं ये झटपट बनने वाले पौष्टिक आहार, माता रानी हो जाएंगी प्रसन्न Gaya News: गया के किसान मधुमक्खी पालन से फेर रहे मुंह, जानें इस व्यवसाय से दूर होने की वजह भेड़ पालन बना गांव-देहात की तरक्की का जरिया, बिहार के किसान की चमकी किस्मत, अब हर साल लाखों में कमाई Shardiya Navratri 2024: आरा के इस गांव में है सती माता का अनूठा मंदिर, जहां माता रानी स्वयं करती है युवाओं रक्षा Farrukhabad News: यहां की पाव भाजी का स्वाद है सबसे लाजवाब, बड़े-बड़े रेस्टोरेंट वाले हो जाएंगे फेल, जानें रेसिपी Seasonal fruit: पानी में उगने वाला ये मौसमी फल है कमाल, वजन घटाने से ब्लड शुगर तक करेगा मेंटेन; ढेरों हैं फायदे Farrukhabad News: स्वाद और सेहत का तगड़ा खजाना है ये मिठाई, शुद्ध देशी घी में होती है तैयार, जानें रेसिपी महाकाल की भस्म आरती: आज देवी रूप में सजे उज्जैन के राजा, शक्ति स्वरूप में दिए भक्तों को दर्शन, देखें सुंदर तस्वीरें None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.