नालंदा:- नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के जगतनंदनपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को जबरन शादी करने के लिए दबाव डाला गया, किडनैप किया गया और फिर जबरन शादी भी करा दी गई. यह घटना उस समय घटी, जब लवकुश कुमार नामक युवक, जो बिहार शरीफ सिविल कोर्ट में मुंशी के तौर पर कार्यरत है, काम खत्म करके बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान कुछ लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया और बंधक बना लिया. इसके बाद युवक को जबरन जिले के जगतनंदनपुर गांव ले जाकर उसकी शादी करा दी गई. जानिए क्या है पूरी घटना जानकारी के अनुसार, लवकुश अपने घर हवनपुरा गांव लौट रहा था, तभी रहुई थाना क्षेत्र के भंडारी मोड़ के पास कुछ लोग उसे पकड़कर जगतनंदनपुर गांव ले गए. वहां उसे बुरी तरह मारा-पीटा गया और दबाव डालकर उसकी शादी करवा दी गई. घटना के बारे में जैसे ही लवकुश के पिता सुरेंद्र यादव को जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत रहुई थाना में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लवकुश को छुड़ाया और इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. बाद में उसकी हालत को देखते हुए उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया और यहां से पटना के एक निजी क्लीनिक में भेजा गया. लड़की के भाई सतीश कुमार ने पुलिस और मीडिया को बताया कि लवकुश और उसकी बहन के बीच पिछले दो सालों से प्रेम संबंध थे. उन्होंने यह भी कहा कि बीते मंगलवार को लवकुश उनकी बहन से मिलने आया था, जिसके बाद परिवार ने दोनों की शादी कर दी. ये भी पढ़ें:- ‘हमके लगल हमर पहिला हऊ’…पवन सिंह को फिर मिला धोखा! बियाहल महिला से कर बैठे प्यार, गुस्से में… युवक के परिवार ने लगाया आरोप सतीश के अनुसार, यह शादी आपसी सहमति से हुई थी, लेकिन युवक के परिवार का कहना है कि यह पूरी घटना जबरन हुई है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी के साथ इस प्रकार की जबरदस्ती न हो. इस घटना ने बिहार के नालंदा जिले में 90 के दशक की जबरन शादियों की याद ताजा कर दिया, जब ऐसे मामलों में बड़े पैमाने पर विरोध और विवाद होते थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित युवक के इलाज पर भी ध्यान दिया जा रहा है. मामला बीते 10 दिसंबर का बताया जा रहा है, लेकिन युवक की हालत अभी तक स्थिर नहीं हो पाई है. वहीं दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन को अपने पास रखने से इनकार कर रहे हैं. Tags: Bihar News , Local18 , Nalanda news , Unique wedding छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्पीकर की कुर्सी कब्जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.