NEWS

सर्दियों में फटे होंठ और रूखेपन से हैं परेशान, आजमाएं ये तरीके, पहले जैसा सोफ्ट हो जाएंगे Lips

सर्दी आते ही लोगों के स्किन से लेकर होंठ फटने और खुरदुरे होने शुरू हो जाते है. वहीं अगर आपकी भी ठंड के दिनों में ज्यादा होंठ फटते है. आज हम आपको दिल्ली की एक्सपर्ट द्वारा कुछ ऐस टिप्स बताएंगे, जिन्हें आप विंटर सीजन में फॉलो कर के अपने होठ को हेल्दी और मुलायम रख सकते हैं. दरअसल डॉ नेहा खुराना ने लोकल 18 से कहा कि वह डर्मेटोलॉजिस्ट की डॉक्टर है. उन्होंने इसमें MBBS और MD की डिग्री ले रखी है. वह 12 साल से ऊपर लोगों के स्किन से जुड़ी को दूर करने का काम करती है. वहीं जब उनसे होंठ फटने की वजह से बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि ऐसे तो होंठ फटने के कई कारण है. जैसे कि ठंड, शुष्क मौसम, सूरज की रोशनी से होने वाली क्षति और होंठ चाटना इत्यादि है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हॉट एक बहुत सेंसेटिव अंग है.इसलिए हम इसका खास ख्याल रखना चाहिए. 1. ठंड के मौसम में हमे एक ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसमें सिरामाइड्स, डाइमेथिकोन, पेट्रोलियम, शिया बटर और सफ़ेद पेट्रोलियम जेली जैसे सुखदायक एजेंट हों, जो हमारे होंठ को मुलायम और सुंदर रखने का काम करेगा. 2. पॉल्यूशन और शुष्क हवा जैसे कारण से आपका शरीर और होंठ शुष्क, सुस्त और फटे हुए हो जाते हैं. इसीलिए ठंड के मौसम में होठों की नमी बनाई रखने के लिए पानी का ज्यादा सेवन करना चाहिए, आप कोशिश करें. आपको हर दिन कम से कम 7-8 गिलास पानी पीए. 3.वहीं ठंडी के दिनों में होठों को मुलायम बनाने के लिए शहद, मलाई और एलोवेरा जेल जैसी चीजों का इस्तेमाल करें. ये सभी चीजें होंठों को मॉइश्चराइजर करती हैं. 4.वहीं डॉक्टर ने आगे बताया कि बहुत से लगों को अपने होंठों को नोचना, काटना और चाटने की आदत होती है. उनके हमेशा रुके हुए पाए जाते हैं. इसीलिए उन्हें तुरंत इस आदत को बदलना होगा. कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. 5. आप अपनी होठ को मुलायम रखने के लिए, घर की बनी हुई घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि घी तुरंत ही आपको नमी और पोषण देने का काम करेगी, जिससे आपके होंठ मुलायम रहेंगे. इस बात का रखें खास ध्यान डॉ नेहा खुराना ने बताया कि कपूर और मेंथॉल जैसे इंग्रीडियंट्स से बने लिप बाम होंठों के लिए नुकसानदायक होते हैं.आपको ऐसे लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें बीवैक्स और पेट्रोलियम जेली का उपयोग किया गया हो. Tags: Delhi news , Health News , Hindi news , Latest hindi news , Local18 ई बिहार बा! चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस नहीं मिली तो मजबूरन महिला को ठेले पर लेकर भागे अस्पताल 18 साल छोटी भांजी पर आया एक्टर का दिल, झट से कर ली तीसरी शादी, अब खुद लोगों से शेयर की वजह सिर्फ ₹75 में ब्रांडेड शर्ट, पहनकर निकलेंगे तो लोग कहेंगे 500-1000 वाला कपड़ा, एक बार में खरीद रहे 10-10 गाजियाबाद में यहां लगा है तिब्बतन बाजार, सस्ते दामों में खरीदे बेहतरीन क्वालिटी के गर्म कपड़े Credit Card: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 6 बेस्ट क्रेडिट कार्ड, जहां मिल रहे हैं ज्यादा कैशबैक Jhansi News: बुंदेलखंड का श्री अन्न बनेगा ब्रांड, सभी जिलों में बनाए जा रहे प्रोसेसिंग प्लांट Mirzapur News: मंडलीय अस्पताल में अब 24 घंटे हो सकेगी 75 प्रकार की जांच, मरीजों को मिलेगा फायदा Amazing City: भूल भुलैयों वाला बहुत ही अनूठा शहर है ये, खुशबूदार गुलाब पर है इसका प्रसिद्ध नाम साल 2020 की BLOCKBUSTER फिल्म, हीरो पर भारी पड़ा था खलनायक, OTT पर मूवी ने काट दिया बवाल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.