NEWS

बिहार के ऐसे गणितज्ञ...जिनकी थ्योरम प्रयोग कर आर्यभट्ठ ने की थी अंतरिक्ष की कई खोज, पाणिनि के थे गुरु

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड स्थित बनगांव उर्फ बड़ा गांव, इतिहास और संस्कृति में गहराई से जुड़ा हुआ है. यह वही स्थान है जहां 2600 वर्ष पूर्व महान दार्शनिक और गणितज्ञ महर्षि बोधायन का जन्म हुआ था. बोधायन, महर्षि वेदव्यास के शिष्य और परमहंस ब्रह्मरात श्रीशुकदेवजी के शिष्य थे. उन्हें ‘उपवर्ष’ नाम से भी जाना जाता है. महर्षि बोधायन ने दो सौ से अधिक धर्म ग्रंथों की रचना की थी. उनका गणित में योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है. उन्होंने सबसे पहले ‘बोधायन प्रमेय’ का उल्लेख किया, जिसे आज पाइथागोरस प्रमेय के नाम से जाना जाता है. इस प्रमेय के आधार पर बाद में आर्यभट्ट ने अंतरिक्ष विज्ञान में कई खोजें कीं. संस्कृत व्याकरण के महान आचार्य पाणिनी ने भी बोधायन को अपने गुरु के रूप में स्वीकार किया है. बोधायन ने सीतामढ़ी जिले के बनगांव को अपनी तपोस्थली बनाया. यहां उन्होंने एक सरोवर के किनारे स्थित पीपल के पेड़ के नीचे साधना की, जो आज भी मौजूद है. बोधायन सरोवर का निर्माण 1957 में किया गया था, जिसकी नींव देवराहा बाबा ने रखी थी. इस सरोवर में देशभर की 108 तीर्थ नदियों का जल लाकर भरा गया था. तपस्या स्थल को ‘पंचवटी’ का दर्जा दिया गया है क्योंकि यहां पांच विशेष पेड़ मौजूद हैं. 1957 में भगवान बोधायन मंदिर का निर्माण किया गया था. हर साल पूस माह के कृष्ण द्वादशी पर उनकी जयंती मनाई जाती है. इस वर्ष यह उत्सव 27 दिसंबर को मनाया जाएगा. गांव में इस मौके पर उत्सव का माहौल है और समारोह की विशेष तैयारियां हो रही हैं. सीतामढ़ी के बनगांव के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए 2019 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया था. यह जानकारी तब सामने आई, जब लाहौर की प्राचीन लाइब्रेरी में भगवान बोधायन से संबंधित एक किताब का उल्लेख पाया गया. बनगांव, न केवल भगवान बोधायन की जन्मस्थली है, बल्कि उनके अद्वितीय योगदान की स्मृति को संरक्षित करने वाला स्थान भी है. उनकी जयंती पर पूरे देश से श्रद्धालु यहां आते हैं, जिससे यह स्थान एक महत्वपूर्ण तीर्थ और सांस्कृतिक धरोहर बन चुका है. Tags: Bihar News , Local18 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.