NEWS

लखनऊ की चटोरी गली पूरे यूपी में फेमस, मोमोज-पिज्जा से लेकर कोरियन फू्ड्स तक उपलब्ध

लखनऊ: शाम ए अवध की खूबसूरती में चटोरी गली की एक खास अहमियत है, जो कि 1090 चौराहे पर स्थित फूड स्ट्रीट के रूप में प्रसिद्ध है. यह गली शाम चार बजे से लेकर रात बारह बजे तक धुआंधार चलती है, और यहां का माहौल हमेशा जीवंत रहता है. लखनऊ के वीकेंड का मतलब अक्सर चटोरी गली ही होता है, जहां हर सप्ताहांत एक तरह का मेला सा लगा रहता है. चटोरी गली में लगभग 100 फास्ट फूड स्टॉल्स हैं, जो विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन पेश करते हैं. यहां पर मिलने वाले फास्ट फूड में मोमोज, पिज्जा, चाऊमीन, डोसा, बिरयानी, भेलपुरी, स्प्रिंग रोल आदि शामिल हैं. विशेष रूप से मोमोज के कई प्रकार जैसे फ्राई मोमोज, अफगानी मोमोज, और तंदूरी मोमोज यहां के प्रमुख आकर्षण हैं. इसके अलावा, कुल्हड़ पिज्जा भी एक अनोखी पेशकश है जो लोगों को लुभाती है. यह स्थान कपल्स और परिवारों के लिए एक पसंदीदा जगह है, जहां हर किसी की खाने-पीने की जरूरतें पूरी की जा सकती हैं. चटोरी गली में कुल्हड़ की तंदूरी चाय बेहद लोकप्रिय है, और यहां कोरियन फूड्स जैसे लाफिंग सुशी भी उपलब्ध हैं, जो लखनऊ के अन्य जगहों पर नहीं मिलते. फूड स्टॉल्स की कीमतें भी काफी सस्ती हैं, जहां फास्ट फूड की कीमत चालीस रुपये से शुरू होकर दो सौ रुपये तक होती है. पहले यहां नॉनवेज का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब नॉनवेज के हर आइटम भी मौजूद हैं. इसके साथ ही, मसाला सोडा, स्ट्रॉबेरी ड्रिंक, और नींबू शिकंजी जैसे सॉफ्ट ड्रिंक्स भी यहां मिलते हैं. Tags: Food 18 , Local18 , Lucknow news काजू-बादाम का भी बाप है ये सबसे हॉट ड्राई फ्रूट, मक्का से आता है UP के इस शहर, स्वाद के साथ सेहत का खजाना मां शक्ति का शाकंभरी श्रृंगार क्यों किया जाता है, क्या है इसके पीछे की वजह? जानें मंदिर के पुरोहित से PHOTOS: OMG! कभी देखा है 400 टायर वाला बाहुबली ट्रक, जिसे चलाने में छूट जाते हैं 5-7 लोगों के पसीने Tips And Trick: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 5 पौधे, घर में रहेगी ताजगी और खुशबू, डेंगू-मलेरिया बीमारी भी भाग जाएगी दूर Beekeeping: एपिस मेलिफेरा मधुमक्खी का करें पालन, बहुत जल्द हो जाएंगे मालामाल; जानें तरीका Diwali Gifts 2024: दिवाली पर अपनों को दें स्‍पेशल तोहफे, अभी से तैयार कर लें ऐसी लिस्‍ट, उपहार देख सब कहेंगे 'वाह' गुलरिया चीनी मिल 4 नवंबर से होगी चालू, 18वां पेराई सत्र भी होगा शुरू; मोबाइल पर SMS से मिलेगी पर्ची और टोकन Famous Sweets For Diwali: यूपी में यहां से खरीदें मिठाई, शुद्ध देशी घी से होती है तैयार, सीएम योगी को भी पसंद है लाजवाब स्वाद Danger Of Snake Bites: इस सांप से बचकर, बस देखने में लगेगा सुस्त; काट लिया तो कुछ मिनट में हो जाएगी मौत None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.