NEWS

RBI ने नहीं बदला रेपो रेट लेकिन इस सरकारी बैंक ने चुपचाप महंगा कर दिया लोन

Canara Bank MCLR Hike : नीतिगत ब्याज दरों यानी रेपो रेट पर फैसला लेने वाली आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी की हाल में बैठक हुई थी. इसमें नौवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया गया. रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई देश के बैंकों को लोन देता है. आरबीआई ने तो रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने चुपचाप लोन महंगा कर दिया. केनरा बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. ये नई दरें 12 अक्टूबर, 2024 से लागू होगी. आपको बता दें कि एमसीएलआर बढ़ने से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन पर ब्याज दरें बढ़ जाएगी. केनरा बैंक ने कहा है कि बेंचमार्क एक साल की अवधि की एमसीएलआर को 9 फीसदी से बढ़ाकर 9.05 फीसदी किया गया है. इसके अलावा एक महीने, 3 महीने और 6 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर 8.40-8.85 फीसदी के दायरे में होगी. एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलआर को 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी किया गया है. कैसे तय होता है MCLR एमसीएलआर तय करते समय कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है जिसमें डिपॉजिट रेट, रेपो रेट, ऑपरेशनल कॉस्ट और कैश रिजर्स रेशो को बनाए रखने की कॉस्ट शामिल है. आमतौर पर रेपो रेट में बदलाव का असर एमसीएलआर रेट पर पड़ता है. एमसीएलआर में बदलाव से लोन की ब्याज दर पर असर पड़ता है, जिससे कर्ज लेने वालों की ईएमआई बढ़ जाती है. लोन की ईएमआई बढ़ेगी एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन समेत इससे जुड़े सभी तरह के लोन की ब्याज दर पर देखने को मिलेगा. पुराने ग्राहकों को पहले से ज्यादा EMI चुकनी होगी. नया लोन लेने वाले ग्राहकों को महंगा लोन मिलेगा. Tags: Canara Bank बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने इस तरह दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि, पीपल के पत्ते पर बनाया तस्वीर Agriculture News: अक्टूबर में लगा दें हरी मटर की ये पांच किस्में, 50 दिन में नोटों की होने लगेगी बारिश, एक्सपर्ट से जानें विधि रोहित-विराट ने 5 साल में जितने रन और शतक बनाए, उससे ज्यादा जो रूट ने अकेले बना दिए कभी आवाज की वजह से हुए रिजेक्ट, लंबी टांगों ने वायु सेना का तोड़ा ख्वाब, शशि कपूर ने बना दिया 'शहंशाह' French Girl: ऐसा कैसे हो सकता है..., फ्रांस की लड़की ने देख लिया कुछ ऐसा, नहीं हुआ यकीन, दोस्त से करने लगी सवाल इस युवा का अनोखा टैलेंट, 5 मिनट में उंगलियों से बनाता है मास्टरपीस, सेलेब्रिटीज भी हैं दीवाने क्रिकेट के 10 महारिकॉर्ड... जिनका टूटना है लगभग असंभव, एक बल्लेबाज के नाम है 199 सेंचुरी भारत की पहली CNG बाइक, धांसू माइलेज के साथ शानदार डिजाइन, बाजार में आते ही मचा दी धूम, यहां मिल रहा भारी डिस्काउंट सहरसा में 4 करोड़ की लागत से बनेगा प्रोसेसिंग प्लांट, रोजगार के साथ किसानों को मिलेगा लाभ None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.