सोनीपत. हरियाणा साइबर पुलिस ने हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा किया है. यहां लोगों से मिली शिकायतों पर जब साइबर पुलिस ने जांच शुरू की तो उसे पता चला कि राजस्थान के कुछ बेहद कम पढ़े-लिखे लड़के लाखों और करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. ये लड़के सोशल मीडिया, व्हाट्स ऐप और अन्य की मदद से लोगों को मैसेज भेजते थे कि यदि आप अपने मोबाइल से लाखों रुपए आसानी से कमाना चाहते हैं तो इस लिंक से हमारे ग्रुप में शामिल हों. कम पढ़े-लिखे हों और अंग्रेजी ना भी आती हो तो भी आपको बड़ी रकम मिलेगी. इन लड़कों ने देश भर के 1931 लोगों से करीब 9 करोड़ रुपए ऐंठ लिए थे. पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए 8 लड़कों को अरेस्ट कर लिया है. सोनीपत के थाना साइबर पुलिस ने साइबर ठगी अपराध के दर्ज मुकदमे में सफलता हासिल करते हुए 8 अपराधियों (अजय, पिंटू, सचिन, रावलराम, हरिमोहन, राकेश, यशराज व देशराज) को जयपुर, सवाई माधोपुर व जोधपुर राज्यस्थान से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गत 11 अक्टूबर 2024 को गौरव पुत्र सत्तप्रकाश निवासी गांव जांटी कलां सोनीपत ने थाना साईबर सोनीपत में शिकायत दी थी कि दिनांक 30-9-24 को मेरे मोबाईल पर मेरी इनसटाग्राम आईडी पर एक लिंक आया था. लिंक पर क्लिक करने के बाद मैं व्हाट्स ऐप पर चला गया. ये भी पढ़ें: मजदूर एक दिन में बना करोड़पति, इतनी हुई खुशी कि रो पड़ा, फिर कही दिल छू लेने वाली बात टास्क गेम खेलो और तुरंत नकद जीतो, इन्वेस्ट करो और खाते में अधिक रकम पाओ गौरव ने बताया कि यहां व्हाट्स ऐप पर मुझे टास्क से संबंधित मैसेज भेजा गया. इसमें मुझे फोटो को लाइक करने का टास्क दिया गया. मैं इनकी बातों में आ गया और यह टास्क खेलने लगा. फिर उन्होंने मेरे अकाउंट में 123 रुपए ट्रांसफर कर दिए. फिर इसी दौरान इन्होने मुझे टेलीग्राम लिंक के माध्यम से अपने साथ टेलीग्राम ग्रुप जोड़ लिया. शुरूआत में मुझसे 14 टास्क पूरे करवाए जिनके उन्होंने मुझे 140 रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद मुझसे 1 हजार रुपए इन्वेस्ट कराए और इसके बदले में मुझे 1300 रुपए दिए. इसके बाद 1 अक्टूबर 24 को 3000 रुपए लिए, बदले में 3900 रुपए मेरे बैंक खाते में जमा करा दिए. इस तरह जब मुझे भरोसा हो गया तो ये लोग अधिक रकम मांगते गए और मुझे धन वापस नहीं किया. ठगों ने मुझसे 16,93,976/- रूपये ठग लिए. इस घटना का भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत थाना साइबर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया था. ये भी पढ़ें: 19 साल की लड़की के पीछे पड़ा काला बौना नाग, 11 बार डस चुका, चौंका देगी वजह राजस्थान से पकड़ाए 8 साइबर अपराधी, खोले चौंकाने वाले राज साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि 2024 के अक्टूबर माह में थाना साइबर सोनीपत में दर्ज साइबर फ्रॉड के एक मुकदमे में 8 साइबर अपराधियों को जयपुर, सवाई माधोपुर व जोधपुर से गिरफ्तार किया है. इनके खातों को फ्रीज कराते हुए 7 लाख 98 हजार बैंक खातो में पाए गए जबकि 27 हजार रुपए नकद, 5 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड व 1 चैक बुक बरामद की गयी है. 1931 शिकायते, 64 मुकदमे दर्ज, आरोपियों को भेजा जेल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमाण्ड पर लेकर उनसे गहनता से पूछताछ की गई है व बाद में सभी आरोपी न्यायिक हिरासत जेल भेज दिए हैं. ICCCC से प्राप्त डाटा के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पूरे भारत वर्ष में कुल 1931 शिकायतें व 64 मुकदमे दर्ज पाए गये हैं. इन शिकायतों/मुकदमों में ज्यादातर डिजिटल अरेस्ट ,WHAT’S APP या टेलीग्राम पर लिंक भेजकर, पार्ट टाईम जॉब, मोबाइल हैकिंग, online ट्रेडिंग की ट्रेनिंग के नाम पर, स्टॉक इन्वेस्टमेंट की नई-नई स्कीम बताकर आदि अलग-अलग तरीके से फर्जीवाड़ा कर धोखाधड़ी की जाती थी. Tags: Cyber Crime , Cyber Crime News , Cyber Fraud , Cyber police , Cyber thugs , Sonipat crime news , Sonipat news , Sonipat news today , Sonipat police बशर अल असद के बेडरूम को बना दिया कब्रगाह...राष्ट्रपति भवन में घुसे विद्रोहियों ने ये क्या कर डाला, देखिए तस्वीरें साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' Rampur Famous Halwa: 100 साल पुरानी तकनीक और स्वाद में क्रिस्पी, विदेश तक डिमांड मार्च 2025 में शनि गोचर, बदलेगा आपके जीवन का गणित, बन रहे धन लाभ से लेकर प्रमोशन के योग, जानें None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.