NEWS

प्लेन टेकऑफ से पहले फोन को 'फ्लाइट मोड' में क्यों करते हैं, भूल गए तो क्या होगा? पायलट ने बताई असल वजह!

अगर आप कभी फ्लाइट में बैठे होंगे, तो आपको ये पता होगा कि विमान उड़ने से पहले एयर होस्टेस सभी को अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खासकर मोबाइल फोन्स को स्विच ऑफ या फिर फ्लाइट मोड (why put phone on airplane mode when flying) पर डालने को बोलती हैं. जो लोग अक्सर यात्रा करते हैं, वो तो खुद ही से मोबाइल फोन को एयरप्लेन मोड पर डाल देते हैं. पर क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों करते हैं और अगर ऐसा करने में चूक हो गई तो उसका क्या नतीजा होगा? आपने इस बात का जवाब कई लोगों से सुना होगा, या कहीं पर पढ़ा भी होगा, मगर हाल ही में एक पायलट ने खुद इस सवाल का जवाब दिया है. उसने लोगों को इसकी असल वजह बताई है, जिसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है. डेली स्टार वेबसाइट के अनुसार एक पायलट @PerchPoint ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट कर इसके बारे में जानकारी दी है. पर सबसे पहले जान लीजिए कि फ्लाइट मोड क्या होता है? अगर आप अपने फोन की सेटिंग्स में देखेंगे, तो आपको एक फ्लाइट मोड का ऑप्शन जरूर नजर आएगा. इस ऑप्शन को प्रेस करने के बाद आपके फोन पर नेटवर्क नहीं आएगा, यानी वो हर मौजूदा नेटवर्क से कट जाएगा और आप न ही कॉल कर पाएंगे, न फोन पर किसी की कॉल आ पाएगी और इंटरनेट भी नहीं चलेगा. इस वजह से बंद करते हैं फोन एलायंस ट्रैवल इंश्योरेंस के मुताबिक ये एक सेफ्टी फीचर है जो रेडियो वेव को पायलट के हेडसेट के साथ उलझने या इंटरफियर करने से रोकता है. अमेरिका में तो ये कानून है कि प्लेन उड़ने से पहले आपको अपने फोन को या तो ऑफ करना है या फिर फ्लाइट मोड पर डालना है. पर सोशल मीडिया पर पायलट ने इसके साथ अतिरिक्त जानकारी दी है. वीडियो में वो बोलता है- अगर आप अपना फोन एयरप्लेन मोड पर करना भूल गए, तो उससे दुनिया नहीं खत्म हो जाएगी! प्लेन हवा में उड़ते-उड़ते नीचे नहीं गिरेगा और प्लेन का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम खराब नहीं होगा. पायलट ने दी जानकारी पायलट ने आगे बताया कि अगर किसी प्लेन में 80 से लेकर 150 लौग मौजूद हैं और 3 से 4 लोगों का फोन फ्लाइट मोड पर नहीं है. तो वो रेडियो टावर्स से कनेक्शन स्थापित करने लगेगा जिससे आने वाली कॉल आ सके. इस तरह फोन रेडियो वेव भेजना शुरू कर देगा. ऐसा हो सकता है कि फोन से निकलने वाली रेडियो वेव, पायलट के हेडसेट के रेडियो वेव को इंटरफियर करने लगे. उसने बताया कि एक बार वो फ्लाइट उड़ा रहा था, जब अचानक उसके हेडसेट में डिस्टर्बेंस होने लगा और उसे आवाजें सुनाई देने लगीं. उसने बताया कि फ्लाइट मोड ऑन रखने से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं होगा, बस रेडियो वेव इंटरफियर होने के कारण हेडसेट में डिस्टर्बेंस सुनाई देने लगता है, जिससे पायलट्स को असुविधा होती है और उनका ध्यान भंग होता है. Tags: Ajab Gajab news , Trending news , Weird news साल 1987 में धर्मेंद्र ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, बैक-टू-बैक 7 फिल्में हुई थीं हिट, थर-थर कांप गया था बॉक्स ऑफिस गोल्ड खरीदने की कोई लिमिट नहीं, लेकिन कैश में सोना खरीदने का नियम जरूर है, जानिए 'सिंगल ट्रांजेक्शन रूल' हड्डियां हो जाएंगी स्टील जैसी मजबूत, दांत भी नहीं हिलेंगे, बस घी में भूनकर खा लें ये ड्राई फ्रूट Hind Dairy Rasagulla: डायबिटीज को कहो 'टा-टा', सर्दियों में यहां मिल रहे शुगर फ्री रसगुल्ले सेहत हो या सुंदरता, इन बीजों से हर समस्या का होगा समाधान, सर्दी-खांसी भी टेक देगी घुटने! धर्मेंद्र ने बॉबी-सनी देओल के साथ मनाया बर्थडे, हेमा मालिनी का आया रिएक्शन- 'हमने साथ में अच्छा-बुरा वक्त...' Rampur Famous Halwa: 100 साल पुरानी तकनीक और स्वाद में क्रिस्पी, विदेश तक डिमांड मार्च 2025 में शनि गोचर, बदलेगा आपके जीवन का गणित, बन रहे धन लाभ से लेकर प्रमोशन के योग, जानें ई बिहार बा! चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था, एम्बुलेंस नहीं मिली तो मजबूरन महिला को ठेले पर लेकर भागे अस्पताल None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.