रोहतास . रोहतास जिले के मसोना गांव के प्रगतिशील किसान अर्जुन सिंह ने कृषि क्षेत्र में अपनी मेहनत और नवाचार से एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्हें दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट मिलेनियर फार्मर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजहंस द्वारा प्रदान किया गया. अर्जुन सिंह की इस उपलब्धि ने न केवल उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, बल्कि रोहतास जिले का नाम भी रोशन किया है. उनकी यह सफलता दूरदर्शिता और कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण लेकर आधुनिक तकनीकों को अपनाया और खेती में एक नया आयाम जोड़ा. विशेष रूप से टमाटर उत्पादन में उनकी सफलता ने उन्हें जिले के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना दिया है. राष्ट्रपति पुरस्कार से भी हो चुके हैं सम्मानित यह पहली बार नहीं है जब अर्जुन सिंह को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया हो. इससे पहले उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है. उन्होंने नटकी प्रजाति के धान की खेती में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके लिए उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया था. उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें कृषि क्षेत्र में नवाचार और समर्पण का प्रतीक बना दिया है. कृषि विज्ञान केंद्र से मिला मार्गदर्शन अर्जुन सिंह अपनी इस सफलता का श्रेय बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के मार्गदर्शन और आधुनिक तकनीकों के उपयोग को देते हैं. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरी मेहनत और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण का परिणाम है. आधुनिक तकनीकों और योजनाओं के सही इस्तेमाल से ही खेती को लाभदायक बनाया जा सकता है.” बता दें कि अर्जुन सिंह की तरह, संझौली प्रखंड के ही एक अन्य किसान विजय कुमार सिंह को भी डिस्ट्रिक्ट मिलेनियर फार्मर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज के मार्गदर्शन में खेती करने वाले विजय कुमार सिंह ने धान और अन्य फसलों के उत्पादन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. स्थानीय किसानों में खुशी की लहर अर्जुन सिंह की इस उपलब्धि से स्थानीय किसानों में उत्साह और खुशी का माहौल है. कृषि विज्ञान केंद्र बिक्रमगंज की प्रमुख शोभा रानी ने कहा कि अर्जुन सिंह जैसे किसान जिले के लिए गर्व का विषय हैं. उन्होंने न केवल अपनी कमाई को बढ़ाया है, बल्कि युवाओं को भी खेती की ओर प्रेरित किया है. अर्जुन सिंह ने बताई अपनी कहानी लोकल 18 से बात करते हुए अर्जुन सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार उन्हें दो श्रेणियों में मिला है—एक एफ फसलों के उत्पादन के क्षेत्र में और दूसरा उनकी बिक्री के क्षेत्र में. उन्होंने बताया कि वह धान और गेहूं का उत्पादन करते हैं और चने की बेहतर किस्मों का बीज तैयार कर केंद्र को भेजते हैं, जिससे उन्हें अच्छी आय होती है. इसके साथ ही, उन्होंने ब्रोकली और अन्य सब्जियों के उत्पादन में भी अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने बताया कि वह मल्चिंग विधि से टमाटर की खेती करते हैं, जिससे लागत कम और मुनाफा अधिक होता है. इतना ही नहीं, उन्होंने उन किसानों के लिए एक समूह बनाया है, जिन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए बाजार की सुविधा नहीं मिलती. यह समूह किसानों के उत्पादों को देशभर में पहुंचाने का काम करता है. कई अन्य सम्मान भी प्राप्त अर्जुन सिंह ने यह भी बताया कि उन्हें इससे पहले भी कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं. बिक्रमगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र और अन्य संस्थानों ने उनके योगदान को सराहा है. अर्जुन सिंह की यह उपलब्धि न केवल उनके प्रयासों का सम्मान है, बल्कि रोहतास जिले के अन्य किसानों के लिए एक प्रेरणा भी है. उनकी कहानी बताती है कि समर्पण, आधुनिक तकनीक, और सही मार्गदर्शन से खेती को लाभदायक और सम्मानजनक पेशा बनाया जा सकता है. Tags: Bihar News , Local18 सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम दिल्ली में यहां शुरू हुआ 18 होल वाला देश का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स! देखें फोटो 17 साल में शुरू की एक्टिंग, फिर शादी कर बनीं 2 बच्चों की मां, अब घर-बार छोड़ विदेश पहुंची स्टार एक्ट्रेस, शुरू की पढ़ाई क्या आपको पता है, Pakistan गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करता है? पुश्तैनी जमीन पर किया मधुमक्खी पालन, साल में 35 लाख इनकम, जानें 5 से 2000 बॉक्स की कहानी किसान इस ड्रोन से करें खेतों में दवा का छिड़काव, मिनटों में हो जाएगा घंटों का काम, मिल रही सब्सिडी इस बिरयानी के सामने हैदराबादी बिरयानी भी फेल है, तड़का मारने का तरीका देख आप भी कहेंगे वाह, अनोखी है रेसिपी कभी सोचा है धुंआ आसमान में ही क्यों जाता है, नीचे क्यों नहीं आता? इस तरीके से करें शिमला मिर्च की खेती, लाखों में होगी इनकम, समय की भी होगी बचत None
Popular Tags:
Share This Post:
सर्दियों में कड़कनाथ मुर्गे का जलवा, सेहत-स्वाद और इम्यूनिटी बूस्ट का बेजोड़ विकल्प
December 24, 2024What’s New
Spotlight
Today’s Hot
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
-
- December 24, 2024
Featured News
Latest From This Week
Subscribe To Our Newsletter
No spam, notifications only about new products, updates.