NEWS

दिवाली के लिए दिल्ली का ये मार्केट तैयार...फिर भी दिक्कत में दुकानदार! जानें कारण

दिल्ली . दिवाली खुशियों का त्योहार है. इस दिन घर में धार्मिक मान्यता के अनुसार मिट्टी के दीए जलाए जाते हैं, पटाखे जलाए जाते हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाई जाती है. दिवाली से पहले लोग खूब शॉपिंग करते हैं. दीए, बर्तन, क्रॉकरी और घर को सजाने के सामान खरीदते हैं. ऐसे में आज हम आपको दिल्ली के फेमस कुमार मार्केट लेकर जा रहे हैं. जहां आप किफायती दामों पर एक से एक बेहतरीन सामान खरीद सकते हैं और कुम्हारों के घर में भी खुशियों के दीए जला सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस साल इस मार्केट में दिवाली के लिए क्या खास आया है. जब दिल्ली के कुमार मार्केट में लोकल 18 की टीम पहुंची तो वहां की सबसे पुरानी दुकानदार कमला देवी ने बताया कि यह मार्केट 100 साल से भी ज्यादा पुरानी है वह 75 साल से मिट्टी के दीए बनाने का काम कर रही है. जब दिवाली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मार्केट का हाल बहुत बुरा है. हर साल की तरह इस वर्ष भी हम लोगों ने मिट्टी की पारंपरिक दीए और अन्य सामान को तैयार करने में कड़ी मेहनत की, पर बदलते समय के साथ लोगों की प्राथमिकताएं बदल गई हैं, और इसका सीधा असर हम लोगों की रोजी-रोटी पर पड़ रहा है. इलेक्ट्रिक झालरों और सजावटी लाइटों की बढ़ती मांग ने मिट्टी के दीपक की बिक्री में गिरावट आ गई है, जिससे कुम्हारों की आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा है. ऑनलाइन सेल से हालत खराब कमला देवी ने बताया कि जब से ऑनलाइन सामान मिलने लगा है तब से लोग मार्केट बहुत कम आते हैं, आपको जो दिए यहां 5 रुपए में मिलेंगे वह ऑनलाइन 10 रुपए में मिलते हैं फिर भी लोग ऑनलाइन ही ज्यादा खरीदारी करते हैं. इस बार बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में काफी कमी आई है.हम दिनभर मेहनत करते हैं, लेकिन मुनाफा तो दूर, दिहाड़ी भी नहीं निकल रही है. 25 रुपए में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति कमला देवी ने बताया कि इस कुमार मार्केट में दिए आपको 2 रुपए से मिलने शुरू हो जाएंगे. वहीं मूर्तियों की कीमत की बात करें तो 25 रुपए से शुरू होकर आपको 8000 तक रुपए ताकि गणेश-लक्ष्मी जी की हर डिजाइन की मूर्ति मिल जाएगी. इसके अलावा घर सजाने के लिए आपको तोरण और रंगोली भी इसी मार्केट में मिल जाएगी. जानें टाइम और लोकेशन… दिल्ली का सरोजिनी नगर का कुमार मार्केट सुबह 7:00 बजे से ही खुल जाता है जो की रात के 11:00 बजे तक खुला रहता है. वहीं इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन भीकाजी कामा प्लेस है. Tags: Delhi news , Local18 Agri Tips: देसी मिर्च की जैविक खेती से हर महीने लाखों की कमाई, जानें बहराइच के किसान का अनोखा फॉर्मूला दुनिया में कुल कितना सोना, ये क्यों है इतना महंगा, जेवर के अलावा कहां और होता इस्तेमाल, जानिए गोल्ड कहानी दिवाली पर जरूर खाएं मां लक्ष्मी से जुड़ी ये सब्जी...BP और डायबिटीज के लिए रामबाण! Mosambi Farming: सब्जी की खेती छोड़ कर रहे मौसंबी की खेती, हो रही है तगड़ी कमाई क्या है राधा कुंड का रहस्य, यहां संतान प्राप्ति की इच्छा होती है पूरी, ऐसी है कहानी दिवाली पर सबकी नज़रें आप पर होंगी, राजकुमार जैसा लुक पाने के टिप्स, ऐसे हों तैयार Water Chestnut Farming: सिंघाड़े की खेती किसानों को बना सकती है मालामाल, अपनाएं ये तरीका होगा मुनाफा Banana Farming: 1 हेक्टेयर में लगाएं 3086 केले के पौधे, सालाना होगी इतनी कमाई Diwali Vacation: दिवाली की छुट्टियों पर लें ट्रिप का मजा, ये खूबसूरत जगह है घूमने के लिए बेस्ट, देखें Photos None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.