NEWS

बिहार वालों के लिए IRCTC का पैकेज, शिरडी और ज्योतिर्लिंग के करें दर्शन, कश्मीर की वादियों का भी लें आनंद, जानें किराया

पटना. बिहार के लोगों के लिए आईआरसीटीसी स्पेशल टूर पैकेज लेकर आई है. दरअसल भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव यात्रा के तहत शिरडी और ज्योतिर्लिंग की यात्रा करवा रही है. इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी की ओर से भारत के पर्यटन स्थलों का भर्मण करवाया जाता है. इस बार आईआरसीटीसी शिर्डी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के साथ-साथ जम्मू कश्मीर की हवाई यात्रा भी करवा रहा है. भारत में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार इस तरह के आयोजन करता आ रहा है. इस बार आईआरसीटीसी 5 जनवरी से 17 जनवरी तक शिर्डी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा कराएगी. आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय राजेश कुमार ने बताया कि IRCTC के इस पैकेज के तहत उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ,द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और श्री द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी के साइ बाबा मंदिर, नासिक के श्री त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पुणे के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और औरंगाबाद के घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग की यात्रा है. जानें कितना होगा किराया इस पैकेज के तहत पूरी यात्रा 12 दिन और 13 रात की होगी, जिसका शुल्क आईआरसीटीसी ने स्लीपर के लिए 24330 प्रति व्यक्ति रखा है. इस शुल्क में होटल में रात्रि विश्राम, भोजन, घूमने के लिए बसें तमाम सुविधा दी जाएगी. यही नहीं आईआरसीटीसी ने कश्मीर के लिए भी हवाई यात्रा का पैकेज शुरू किया है जो 20 जनवरी से शुरू होगा और 25 जनवरी तक चलेगा. इसमें यात्रियों को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और कश्मीर में घूमने के लिए रहने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है. कश्मीर पैकेज में क्या-क्या मिलेगा? IRCTC के इस पैकेज के तहत पटना एयरपोर्ट से कश्मीर तक के लिए हवाई टिकट पैकेज में दिया जाएगा. इस दौरान सोनमार्ग, गुलमर्ग, पहलगाम, शंकराचार्य टेंपल, डल झील, मुगल गार्डन, हाउस बोर्ड की सवारी भी यात्रा में शामिल होगी. इस पैकेज का शुल्क 42880 रुपए प्रति व्यक्ति रखा गया है. यात्रा के लिए बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों यात्री करवा सकते हैं. इन शहरों से होते हुए पूरी होगी यात्रा शिरडी और ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए 600 सीटें हैं, जिनमे से 200 सीट ही बचे हैं. वहीं कश्मीर के लिए 20 यात्रियों की व्यवस्था रखी गई है. शिरडी यात्रा में जो ट्रेन खुलेगी वह ट्रेन झारसुगुड़ा, रांची, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहार, पटना, बक्सर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशनों पर तीर्थ यात्रियों को लेने के लिए रुकेगी. Tags: Indian railway , PATNA NEWS , Shirdi sai baba , Shirdi Sai Baba Mandir ऑर्गेनिक तरीके से करें इस फल की खेती, लाखों में होगी कमाई, 10 रुपए/पौधा मिलेगा अनुदान यह देसी चीज इंसुलिन की फैक्ट्री, नस-नस में जमी शुगर को निकाल देगी बाहर, बिना दवा के डायबिटीज होगी कंट्रोल ! इस अचार के आगे फेल है आम-मिर्च का अचार, सिर्फ सर्दियों में ही होता है उपलब्ध, ऐसे होता है तैयार क्या आप जानते हैं बृजेश्वरी माता मंदिर से जुड़े पांच रहस्य? अगर नहीं, तो ये रहस्यमयी तथ्य आपको चौंका देंगे आटा गूंथते समय मिलाएं ये सस्ती चीजें, कब्ज की समस्या, गैस और अपच का होगा परमानेंट इलाज मामूली सी दिखने वाली ये लकड़ी देती है चमत्कारिक फायदे, दादी-नानी के समय से हो रही इस्तेमाल ये छोटा सा नट है इंसुलिन की फैक्ट्री, बिना दवा के होगी डायबिटीज की छुट्टी, हार्ट रहेगा फिट और दिमाग सुपरहिट! ठंड में खाएं अंडे से बनी अनोखी डिश, शरीर रहेगा फिट, सर्दी भी भागेगी दूर, कीमत सिर्फ 25 रुपए ऐसा नकल तो 12th Fail में भी नहीं हुआ! बिहार के इस कॉलेज में खुलेआम चीटिंग, मोबाइल से देखकर लिख रहे छात्र None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.