NEWS

महाकाल की नगरी में हनुमान अष्टमी की धूम, कई मंदिरो में अखंड रामायण पाठ, नोटों से भगवान का अद्भुत श्रृंगार

उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में हर पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. 23 दिसम्बर को भी उज्जैन में हनुमान अष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जायगा. इसके लिए महाकाल की नगरी उज्जैन मे हनुमान मंदिर मे कई विशेष तैयारी चल रही है. कोई मंदिर मे अखंड रामायण व रामचरित मानस का पाठ तो कही मंदिरो मे नोटों से श्रंगार की तैयारी चल रही है. महाकाल वन मे भी अर्तिपार्चीन बाल विजय हनुमान मंदिर है. जानिए यहा किस प्रकार यह पर्व मनाया जाएगा. बाल स्वरूप मे भक्तो को देते है दर्शन मंदिर के पुजारी अंजनेश शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि महाकाल वन मे अर्तिप्राचीन श्री बाल विजय मस्त हनुमान का मंदिर है. यहा हनुमान जी महाराज अपने भक्तो को बाल स्वरूप मे दर्शन देते है. यहा बाबा बालक रूप मे विराजमान है. इसलिए इन्हे जिस प्रकार बालक को भोजन देते है. इन्हे भी सुबह के समय दूध, फल, खीर का भोग लगाया जाता है.जिस प्रकार एक छोटे बालक कि सेवा कि जाती है. वैसे ही यहा बाबा की दिनचर्या भी बालक के रूप में चलती है. अस्टमी को लगेगा महाप्रसादी का भोग महाकाल मंदिर परिसर स्थित श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ प्रारंभ हो गया है. 23 दिसंबर को हनुमान अष्टमी पर्व के अवसर पर सुबह 9 बजे मंगला आरती होगी. भगवान को 11 हजार बेसन के लड्डुओं का महाभोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा. उसी दिन शाम 7 बजे मुख्य आरती होगी और इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा. नोटों से सजेगा उज्जैन का यह मंदिर महाकाल की नगरी मे उज्जैन मे अनेक मंदिर मे उत्सव देखने को मिलेंगे. वही पटनी बाजार स्थित मोदी की गली में श्री चैतन्य शिशु हनुमान मंदिर की बात करे तो यहा पर भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा. इस दौरान भगवान का महाश्रृंगार 5 लाख के नोटों से किया जाएगा. समिति के अनिल शर्मा ने बताया कि अष्टमी पर शाम 7 बजे भगवान की महाआरती होगी. इसके बाद 7:30 बजे से श्री हनुमान महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा. Tags: Lord Hanuman , Madhya pradesh news , Religion 18 , Ujjain Mahakal , Ujjain news Jungle news: मगरमच्छ जैसी होती है इस अनोखे कछुए की खाल, इसके जबड़े से निकल पाना होता है नामुमकिन हीरो ने डेढ़ साल ली ट्रेनिंग, बनाई दमदार बॉडी, फिर भी FLOP निकली 95 करोड़ी फिल्म, IMDb पर है हाई-फाई रेटिंग ये धुंध का नाता सिर्फ सर्दियों से ही क्यों है? गर्मी में इसे क्या हो जाता है छोड़िए पान-बीड़ी का धंधा... पाल लिया ये 5 नस्ल की गाय तो समझिए सेट है लाइफ, घर ही बन जाएगा ATM MP News : घुप अंधेरा, घना जंगल, पेड़ के नीचे कार...जैसे ही खोली कुंडी, फटी रह गई आंखें Parliament Clash: संसद में यहां भी संग्राम...हाथापाई तो छोड़‍िए, मारपीट पर उतारू हो गए सांसद, स्‍पीकर की कुर्सी कब्‍जाई 44 साल की उम्र में बिन शादी एक्ट्रेस हो गई प्रेग्नेंट, पेरेंट्स ने दे दी थी चेतावनी! 72 घंटे में लेना पड़ा बड़ा फैसला Chhattisgarhi Foods: छत्तीसगढ़ का फेमस पकवान है फरा, जिसे चखते ही आप कहेंगे- वाह! वाह सिर्फ 150 रुपए में स्वेटर...यूपी में यहां लगी है गर्म कपड़ों की सेल, सस्ते में मिल रहे हर आइटम None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.