NEWS

यहां एक घर में रहते हैं 20 हजार लोग, दुकान-स्‍कूल सबकुछ उसी में, देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

बीजिंग. चीन के कियांगजियांग सेंचुरी सिटी में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी आवासीय इमारत को दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रिजेंट इंटरनेशनल नामक 675 फुट का S-आकार का भवन एक लक्ज़री होटल के रूप में बनाया गया था. बाद में इसे एक विशाल अपार्टमेंट बिल्डिंग में बदल दिया गया. अब यह 39 मंजिलों में हजारों हाई लेवल आवासीय अपार्टमेंट में 20,000 से अधिक लोगों का घर है. इस तरह देखा जाए तो दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शामिल बुर्ज खलीफा नहीं ये इमारत दुनिया के सबसे ज्यादा लोगों का घर है. इस बिल्डिंग को खुद में एक ‘समुदाय’ कहा जाता है. इस बिल्डिंग में कई सुविधाएं और बिजनेस मौजूद हैं. इसमें एक विशाल फूड कोर्ट, स्विमिंग पूल, किराने की दुकानें, नाई की दुकानें, नेल सैलून और कैफे शामिल हैं. चूंकि इस इमारत के निवासियों को भवन के अंदर अपनी जरूरत की हर चीज मिल सकती है, इसलिए उन्हें बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि 20,000 निवासी भी इस विशाल बिल्डिंग को पूरी तरह नहीं भर पाते क्योंकि इसकी अधिकतम क्षमता लगभग 30,000 लोगों की है. इसलिए 10,000 और लोग इसमें रहने आ सकते हैं. More than 20,000 people are living in this world’s biggest residential building in China. pic.twitter.com/O3nBToayx4 — Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) October 6, 2024 कई यूजर इमारत के विशाल आकार से प्रभावित इस विशाल बिल्डिंग के वीडियो को एक्स पर लगभग 60,000 बार देखा गया है और कई यूजर इमारत के विशाल आकार से प्रभावित हुए थे. एक यूजर ने कहा कि इस ‘इमारत में पूरा शहर है.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा कि ‘यह पागलपन है. वे पानी की सप्लाई और सीवेज का मैनेजमेंट कैसे करते हैं!’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘यह अविश्वसनीय है यह देखना आश्चर्यजनक है कि आधुनिक आर्किटेक्चर इतने सारे लोगों को एक छत के नीचे कैसे ला सकता है. एक अद्वितीय समुदाय की भावना पैदा कर सकता है.’ ‘ऐसा हमला दुनिया ने नहीं देखा होगा’, ईरान पर अटैक की तैयारी में इजरायल, नेतन्याहू को अमेरिका की भी परवाह नहीं लिफ्ट पर भारी दबाव एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘वे इतनी बड़ी इमारत में डिलीवरी का मैनेजमेंट कैसे करते हैं? यह एक लॉजिस्टिक चुनौती होनी चाहिए.’ हालांकि, कई यूजर इस बिल्डिंग के निवासियों के सामने पैदा होने वाली सुरक्षा खामियों और अन्य चुनौतियों को बताने से अपने को रोकने के लिए लिए तैयार नहीं थे. एक यूजर ने लिखा कि अगर यह भूकंप के कारण गिर गया, तो 20,000 से अधिक लोग मर जाएंगे. यह बहुत जोखिम भरा है. इस बिल्डिंग में लिफ्ट और खुली जगहों जैसी साझा सुविधाओं पर दबाव बहुत अधिक होगा. Tags: Burj Khalifa , China , China news वो 3 क्रिकेटर, जिनके दोस्त ही बने दुश्मन, पत्नी ने मिलकर दिया धोखा, 2 ने तलाक के बाद रचाई थी शादी किसान भाइयों, पराली जलाने से बचें, धुंध और अन्य बीमारियों का खतरे से मिलेगा छुटकारा, जानें यूपी के किसान ने कर दिया कमाल! उगाई 15 फीट ऊंची गन्ने की फसल, अपनाई ये टेक्निक न सूर्यकुमार का कैच, ना बुमराह की गेंद... इस खिलाड़ी की चालाकी से जीती टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी, रोहित शर्मा बोले- कोई नहीं जानता की... बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन 450 करोड़ के पार, अब एक्शन फिल्म ने OTT पर जमाई अपनी धाक, ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी नंबर 1 PHOTOS: पिता करते हैं खेतीबाड़ी, अब बेटे को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी, PM मोदी से जुड़ा है लिंक दिलकश नजारा बनाता है इस ब्रिज का खूबसूरत मोड़, बन गया है अपने शहर की पहचान, जुड़ गई हैं कई कहानियां फल नहीं, इस पेड़ से निकलती हैं देवी माता की मूर्तियां, मंदिर के कुएं में है मीठा पानी, जुड़ी अनोखी मान्यता सर्दी पड़े या गर्मी, बारिश में भी सुरक्षित रहेगी फसल, इस टेक्निक से करें खेती, कीट भी नहीं भटकेंगे आसपास None

About Us

Get our latest news in multiple languages with just one click. We are using highly optimized algorithms to bring you hoax-free news from various sources in India.